---विज्ञापन---

Flipkart Sale: दिवाली गई पर डील्स नहीं…ये 5 फोन लूट लो अभी भी सस्ते में  

Flipkart Smartphones Festive Days Sale: नया फोन खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट एक और मौका लेकर आया है। जहां आपको दिवाली सेल वाले डिस्काउंट ऑफर्स मिल रहे हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 2, 2024 09:52
Share :
Flipkart Smartphones Festive Days Sale

Flipkart Smartphones Festive Days Sale: दिवाली का त्योहार भले ही बीत गया हो, लेकिन Flipkart के स्मार्टफोन फेस्टिव डेज में अब भी शानदार डील्स बाकी हैं। अगर आप एक नए स्मार्टफोन की तलाश में थे, तो यह मौका आपके लिए ही है। इन डील्स के चलते आपको पॉपुलर ब्रांड्स के कई बेहतरीन फोन अब भी कम कीमत पर मिल सकते हैं। बता दें कि यह सेल 7 नवंबर तक चलने वाली है। वहीं आज हम आपको कुछ ऐसे ही 5 शानदार फोन के बारे में बताएंगे, जिन्हें आप इस सेल में सस्ते में खरीद सकते हैं।

vivo T3 Lite 5G

vivo T3 Lite 5G (Vibrant Green, 128 GB)

---विज्ञापन---

अगर आप 10 हजार के बजट में शानदार 5G फोन ढूंढ रहे हैं तो vivo T3 Lite 5G आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। सेल में इसकी कीमत 10,499 रुपये हो गई है लेकिन आप बैंक कार्ड ऑफर्स के जरिए फोन पर 500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे इसका प्राइस 10 हजार रुपये से कम हो जाता है।

Realme 12x 5G

realme 12x 5G (Twilight Purple, 128 GB)

---विज्ञापन---

सेल में realme 12x 5G भी जबरदस्त डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। डिवाइस को आप बिना किसी ऑफर के अभी सिर्फ 11,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए आप डिवाइस पर एक्स्ट्रा 5% तक का डिस्काउंट ले सकते हैं। इसके साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है।

ये भी पढ़ें : अब भटकना नहीं पड़ेगा…Google Maps में AI ऐसे करेगा मदद, ड्राइविंग का मजा होगा डबल!

Motorola G85 5G

Motorola G85 5G (Olive Green, 128 GB)

सेल में Motorola G85 5G भी सबसे कम प्राइस पर मिल रहा है। कंपनी ने इस फोन को 20,999 रुपये की प्राइस पर लॉन्च किया था लेकिन अभी सेल में आप इसे सिर्फ 16,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। IDFC Bank Credit Card और Axis Bank Credit Card के जरिए फोन पर एक्स्ट्रा 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है जो प्राइस को और कम कर देता है।

CMF by Nothing Phone 1

CMF by Nothing Phone 1 (Light Green, 128 GB)

फ्लिपकार्ट की इस स्मार्टफोन्स फेस्टिव डेज सेल में CMF by Nothing Phone 1 भी काफी सस्ते में मिल रहा है जिसकी कीमत अभी 16,999 रुपये हो गई है जबकि कंपनी ने इसे 21,999 रुपये में लॉन्च किया था। फोन पर HDFC Bank Credit और Debit Card के जरिए एक्स्ट्रा 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है।

realme P2 Pro 5G

realme P2 Pro 5G (Eagle Grey, 128 GB)

अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में धांसू फोन ढूंढ रहे हैं तो realme P2 Pro 5G एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है जो इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहा है। फोन पर आप किसी भी बैंक कार्ड के जरिए 2000 रुपये का डिस्काउंट ले सकते हैं जिससे इसकी कीमत 19,999 रुपये हो जाती है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 02, 2024 09:52 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें