TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Flipkart Sasa Lele सेल में 10 हजार से सस्ते 5G मोबाइल, ऑफर एक से बढ़कर एक

अगर आप भी सस्ते में 5G स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart की SASA LELE सेल आज 1 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो रही है। जिसमें कस्टमर को 40% छूट के साथ-साथ डबल ऑफर और रिवॉर्ड मिलेंगे। आइए जानते हैं इनके कीमत के बारे में...

Flipcart Sasa Lele sale Starts
आजकल ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर जरूरत की सामान आसानी से मिल जाती है। लेकिन आज के समय इतने सस्ते में 5G स्मार्टफोन बहुत मुश्किल है। इसलिए फ्लिपकार्ट आपके लिए 10 हजार से भी कम में सस्ते और साथ में 40 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ बंपर ऑफर लेकर आया है। यह SASA LELE सेल आज 1 मई दोपहर 12 बजे से शुरू हो जाएगी लेकिन इस बार की सेल अन्य सेल की तुलना में अलग नजर आ रही है। क्योंकि इस सेल में दो गुना ऑफर और रिवॉर्ड भी मिलेंगे। [caption id="attachment_1172123" align="aligncenter" ] Samsung Galaxy F05[/caption] 1. Samsung Galaxy F05 5G Smartphone बता दें कि यह मौका आपके लिए बहुत ही अच्छा है। अगर आप भी Samsung Galaxy F05 5G फोन खरीदने की सोंच रहे हैं, तो बेहतर मौका है। इसमें 35% की डिस्काउंट भी मिल रहा है। डिस्काउंट करने के बाद 6499 रुपये में मिलेगा। इसमें 64GB डेटा के साथ 4GB RAM है। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक के साथ मिल सकता है। इसके अलावा कूपन के साथ 3500 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिलने की संभावना है। [caption id="attachment_1172124" align="aligncenter" ] REDMI A3X 5G Smartphone[/caption] 2. REDMI A3X 5G Smartphone अगर आप REDMI A3X एंड्राइड स्मार्टफोन खरीदने का सोंच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर बंपर छूट के साथ जल्द ही सेल शुरू होने वाली है। इसमें 40% तक का डिस्काउंट भी मिल रहा है। डिस्काउंट करने के बाद 5999 रुपये में मिलेगा। इसमें 64GB डेटा और 3GB RAM है। इसमें बैंक ऑफर के साथ 5% अनलिमिटेड कैशबैक के साथ मिलने की संभावना है। साथ ही स्पेशल ऑफर के साथ 4000 रुपये तक की छूट भी मिल सकती है। [caption id="attachment_1172127" align="aligncenter" ] LAVA Yuva 5G Smartphone[/caption] 3. LAVA Yuva 5G Smartphone LAVA Yuva 5G Smartphone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट पर आज 12 बजे से सेल स्टार्ट होने वाली है। इस पर 9% का डिस्काउंट करने के बाद 6089 रुपये में मिलेगा। इसमें 64GB डेटा के साथ 3 GB RAM के साथ अवेलेबल है। बैंक ऑफर के साथ फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक के साथ मिलने की संभावना है। [caption id="attachment_1172128" align="aligncenter" ] Tecno Spark 5G Android Smartphone[/caption] 4. Tecno Spark 5G Android Smartphone अगर आप Tecno Spark 5G Android Smartphone लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट पर 19% डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। इसकी सेल कुछ ही समय बाद शुरू होने वाली है। डिस्काउंट करने के बाद यह मात्र 6899 रुपये में मिलेगा। इसमें 64GB डेटा और 3GB RAM भी मिलेगा। साथ में बैंक ऑफर के साथ कैशबैक भी मिल सकता है। [caption id="attachment_1172130" align="aligncenter" ] SAMSUNG Galaxy F06 5G[/caption] 5. SAMSUNG Galaxy F06 5G बता दें कि फ्लिपकार्ट पर कुछ ही देर बाद बंपर सेल शुरू होने वाली है। अगर आप SAMSUNG Galaxy F06 5G वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो इस मौके से बिल्कुल भी न चूकें। इसमें 39% डिस्काउंट करने के बाद 8499 रुपये में मिलेगा। फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट पर 5% अनलिमिटेड कैशबैक के साथ मिलने की संभावना है। इसमें 128 GB डेटा और 4 GB RAM के साथ उपलब्ध है।  


Topics: