TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Flipkart Sale: फ्लिपकार्ट सेल में स्मार्ट टीवी पर बड़े ऑफर, इन 4 पर बंपर छूट

फ्लिपकार्ट सेल पर Xiaomi ब्रांड तथा कई ऐसे ब्रांड एलईडी(LED) स्मार्ट गूगल टीवी पर बढ़िया ऑफर लेकर आया है। जितनी बड़ी स्क्रीन होगी मनोरंजन उतना ही बेहतर होगा। आप अपने बजट के अनुसार इसे सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं...

LED Smart Google TV
फ्लिपकार्ट सेल पर सस्ते में स्मार्ट टीवी खरीद सकते हैं। आपके लिए यह बढ़िया मौका है। इस दौरान स्मार्ट टीवी को कम डिस्काउंट के साथ खरीदने का अच्छा मौका मिल रहा है। आप अपने बजट के अनुसार कम प्राइज डिस्काउंट के अलावा अन्य ऑफर्स की मदद से कम कॉस्ट में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर सेल का बढ़िया मौका चल रहा है। आप इस मौके का फायदा उठा सकते हैं। यह अल्ट्रा एचडी(HD) एलईडी(LED) गूगल टीवी को कम कॉस्ट में आसानी से खरीद सकते है। एलईडी स्मार्ट गूगल टीवी कम कॉस्ट में फ्लिकार्ट और अमेजन पर मौजूद है। इस पर भारी छूट दी गई है। बता दें कि स्मार्ट टीवी खरीदने पर कूपन और कैशबैक भी मिलेगा। 1. SONY Brand स्मार्ट टीवी पर 41% की छूट अगर आप SONY Brand की स्मार्ट टीवी खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए 41 प्रतिशत की बम्पर छूट लेकर आया है। इसकी कॉस्ट की बात की जाए तो यह 239900 रुपये से कम करके 139990 रुपये कर दी गई है। अगर इसकी लंबाई की बात करें तो यह 164cm(65इंच) तथा अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है। इसलिए जल्दी से फ्लिपकार्ट पर जाइए और इस ऑफर का लाभ उठाइए। [caption id="attachment_1152793" align="aligncenter" ] Sony brand smart TV[/caption] 2. Samsung टीवी पर 20% की छूट सैमसंग ब्रांड की एचडी स्मार्ट टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर 20 प्रतिशत की छूट दी गई है। पहले यह 18900 रुपये में मिल रही थी लेकिन अब मात्र 14989 रुपये में अवेलेबल है। इसकी लंबाई 80cm(32 इंच) तथा अल्ट्रा एचडी स्क्रीन है। बैंक HDFC क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर एकस्ट्रा 2000 रुपये की छूट मिल रही है। [caption id="attachment_1152795" align="aligncenter" ] Samsung Smart TV[/caption] 3. Mi brand(Xiaomi) टीवी पर 32% की छूट फ्लिपकार्ट पर Mi brand नाम की स्मार्ट टीवी पर 32 प्रतिशत की छूट दी गई है। यह ऑफर कुछ ही दिनों के लिए है। इसकी कॉस्ट को 42999 से घटाकर 28999 रुपये कर दी गई है। अगर स्मार्ट टीवी की बात करें तो इसकी लंबाई 108cm(43इंच) है। इसकी स्क्रीन अल्ट्रा एचडी (4K) है। इसे AXIS बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5% अनलिमिटेड कैश बैक के साथ खरीद सकते हैं। [caption id="attachment_1152798" align="aligncenter" ] Mi Smart TV[/caption] 4. TCL Brand स्मार्ट टीवी पर 63% की छूट अगर आप स्मार्ट गूगल टीवी खरीदना चाहते हैं तो फ्लिपकार्ट पर TCL Brand नाम की टीवी पर 63 प्रतिशत की छूट दी गई है। अगर स्पेशल ऑफर की बात करें तो इसकी कॉस्ट 73990 से घटाकर 26999 रुपये कर दी गई है। इसकी लंबाई 139cm(55इंच) अल्ट्रा एचडी (4K) है। स्मार्ट गूगल टीवी में एकस्ट्रा 32% के साथ छूट मिल रही है। इसकी कॉस्ट में कैशबैक तथा कूपन भी शामिल है। [caption id="attachment_1152801" align="aligncenter" ] TCL Smart TV[/caption]        


Topics:

---विज्ञापन---