TrendingiranTrumpED Raid

---विज्ञापन---

Flipkart Republic Day Sale 2026: इन दिन शुरू हो रही नए साल की पहली बड़ी सेल, फोन से लेकर TV तक होगी बंपर बचत

नए साल की सबसे बड़ी ऑनलाइन सेल शुरू होने वाली है. Flipkart Republic Day Sale 2026 में iPhone से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन, लैपटॉप और होम अप्लायंसेज तक पर जबरदस्त ऑफर्स मिल सकते हैं. Plus और Black मेंबर्स को पहले खरीदने का मौका और बैंक डिस्काउंट इस सेल को और खास बना रहे हैं.

Flipkart Republic Day Sale 2026 का ऐलान.

Flipkart Republic Day Sale 2026: नए साल की शुरुआत के साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों का इंतज़ार अब खत्म होने वाला है. Flipkart ने अपनी सबसे बड़ी और चर्चित सेल में से एक, Republic Day Sale 2026 का ऐलान कर दिया है. हर साल की तरह इस बार भी यह सेल स्मार्टफोन, लैपटॉप, इलेक्ट्रॉनिक्स, होम अप्लायंसेज और फैशन जैसी कैटेगरी में भारी छूट लेकर आएगी. खास बात यह है कि सेल शुरू होने से पहले ही Flipkart ने एक माइक्रोसाइट लाइव कर दी है, जहां आने वाले ऑफर्स की झलक मिल रही है.

17 जनवरी से शुरू होगी Flipkart Republic Day Sale 2026

Flipkart की ऑफिशियल माइक्रोसाइट के मुताबिक Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से होगी. हालांकि अभी किसी प्रोडक्ट की सटीक कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन कंपनी ने साफ कर दिया है कि यह साल की सबसे बड़ी सेल्स में से एक होगी. इस दौरान खासतौर पर स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और बड़े घरेलू उपकरणों पर ज्यादा फोकस रहेगा. फ्लैगशिप और मिड-रेंज डिवाइस पर भी अच्छी डील मिलने की उम्मीद है.

---विज्ञापन---

Plus और Black मेंबर्स को मिलेगा पहले खरीदने का मौका

---विज्ञापन---

Flipkart अपनी परंपरा को निभाते हुए इस बार भी प्रीमियम यूजर्स को खास फायदा दे रहा है. Flipkart Plus और Black मेंबर्स को सेल का एक्सेस आम यूजर्स से एक दिन पहले मिल जाएगा. Flipkart Black मेंबरशिप की कीमत 1,499 रुपये सालाना है, जिसमें SuperCoins कैशबैक, अतिरिक्त डिस्काउंट, प्रायोरिटी कस्टमर सपोर्ट और बड़ी सेल्स में एक्सक्लूसिव एंट्री जैसे फायदे मिलते हैं. इसके अलावा, एक साल का YouTube Premium सब्सक्रिप्शन और Cleartrip के जरिए कुछ ट्रैवल बेनिफिट्स भी दिए जाते हैं.

बैंक ऑफर्स और EMI से और सस्ती होगी शॉपिंग

सेल के दौरान Flipkart HDFC Bank के क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 10% तक का इंस्टेंट डिस्काउंट और Easy EMI का ऑप्शन देगा. इसके अलावा, चुनिंदा अन्य बैंकों के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 15% तक की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है. इससे महंगे गैजेट्स खरीदना काफी आसान हो जाएगा.

लिमिटेड टाइम डील्स से बढ़ेगा एक्साइटमेंट

Republic Day Sale 2026 में सिर्फ सामान्य छूट ही नहीं, बल्कि कई खास तरह की लिमिटेड ऑफर्स भी देखने को मिलेंगी. इनमें Rush Hour Deals, Tick Tock Deals, Jackpot Deals और Steal Deals शामिल होंगी, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध रहेंगी. ऐसे में सही समय पर खरीदारी करने वालों को ज्यादा फायदा मिल सकता है.

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर

इस सेल में स्मार्टफोन सबसे बड़ा आकर्षण रहने वाले हैं. iPhone 15 और iPhone 16 सीरीज जैसे प्रीमियम फोन्स पर बैंक ऑफर और एक्सचेंज के जरिए कीमतों में कटौती देखने को मिल सकती है. वहीं Motorola, OPPO, Vivo, iQOO और Nothing जैसे ब्रांड्स के मिड-रेंज एंड्रॉयड फोन भी खास ऑफर्स के साथ मिल सकते हैं.

नए लॉन्च फोन पर भी मिल सकते हैं खास ऑफर

हाल ही में लॉन्च हुए Realme 16 Pro, Reno 15 सीरीज और Poco M8 जैसे स्मार्टफोन्स पर भी डिस्काउंट या बैंक ऑफर मिलने की संभावना है. वहीं Motorola Edge 70, POCO C85, realme P4x और Nothing Phone 3a Lite जैसे नए डिवाइस पर भले ही भारी कीमत कटौती न हो, लेकिन एक्सचेंज ऑफर या छोटे बैंक डिस्काउंट जरूर देखने को मिल सकते हैं.

Flipkart Republic Day Sale 2026 उन लोगों के लिए शानदार मौका है जो नए साल में स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स या बड़े अप्लायंसेज खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं. सही डील और सही समय पर की गई खरीदारी आपकी जेब पर भारी राहत दे सकती है.

ये भी पढ़ें- एक कोड डायल किया और खाली हो गया अकाउंट! मोबाइल के इस फीचर पर सरकार का बड़ा अलर्ट


Topics:

---विज्ञापन---