TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Flipkart Order Scam: लाखों रुपये का Laptop किया आर्डर, डिलीवरी के बाद डिब्बा खोला तो उड़ गए होश!

Flipkart Republic Day Sale Scam 2024 : क्या आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने के शौकीन हैं? तो अभी सावधान हो जाएं! कहीं आपके साथ न ऐसा कुछ हो जाए।

Flipkart Republic Day Sale Scam 2024: आज हम से बहुत से लोग ऑफलाइन की जगह ऑनलाइन शॉपिंग करना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि अक्सर ऐसा देखा गया है कि ऑफलाइन मार्केट के मुकाबले में ऑनलाइन अच्छा डिस्काउंट देखने को मिल जाता है। वहीं सेल के दौरान तो कई प्रोडक्ट्स आधी कीमत पर मिल जाते हैं। ऐसे में हम भी फटाक से सामान आर्डर कर देते हैं लेकिन कई बार सस्ते के चक्कर में कुछ लोग स्कैम का भी शिकार हो जाते हैं। सेल के समय ऐसे मामले सबसे ज्यादा देखने को मिलते हैं। आपने भी कभी न कभी सुना ही होगा कि किसी ने iPhone ऑर्डर किया और डिब्बे से साबुन की टिक्की निकल गई।

Republic Day Sale में हुए स्कैम  

खैर अबकी बार आईफोन तो नहीं पर लैपटॉप आर्डर करने पर शख्स के साथ स्कैम हो गया है। ताजा मामला X पर सामने आया है। प्लेटफार्म पर Souro Mukherjee नाम के एक शख्स ने बताया कि उसके साथ Republic Day Sale के दौरान स्कैम हो गया है। फ्लिपकार्ट सेल के समय सौरो ने एक लैपटॉप आर्डर किया था लेकिन जब उसने डब्बा खोला तो उसके होश ही उड़ गए। ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

मिला पुराना बेकार लैपटॉप

सौरो ने सेल से 1.13 लाख का लैपटॉप आर्डर किया था लेकिन डब्बे में उसे एक पुराना बेकार लैपटॉप मिला है। जिसके बाद सौरो ने कहा कि कभी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स पर कभी भरोसा न करें। हालांकि मामले को बढ़ता देख फ्लिपकार्ट ने भी इसका तुरंत जवाब दिया और सॉरी फील करते हुए कहा कि हम हालिया आर्डर के बारे में आपकी चिंता को समझ सकते हैं। साथ ही शख्स को पर्सनल मैसेज में कांटेक्ट करने को कहा ताकि ऑर्डर से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की जा सके। कहीं आपके साथ ऐसा कोई स्कैम न हो जाए इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिससे आप इससे बच सकते हैं।

Open Box Delivery

फ्लिपकार्ट ऐसे स्कैम्स को रोकने के लिए Open Box Delivery भी ऑफर करता है जिसमें जब तक आपको सही प्रोडक्ट की डिलीवरी न मिल जाए तब तक उसे एक्सेप्ट न करने का ऑप्शन मिलता है। आसान शब्दों में समझें तो ये एक ऐसा ऑप्शन है जिसे ऑन करके आर्डर करने पर डिलीवरी बॉय ही आपके सामान की Unboxing करेगा। ऐसे में अगर आपको कोई गलत प्रोडक्ट दे भी देता है तो आप उसे वहीं से वापस कर सकते हैं। हालांकि इसमें शर्त यह है कि जब तक सही प्रोडक्ट न मिले तब तक कोई भी OTP शेयर न करें।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.