Republic Day Sale में हुए स्कैम
खैर अबकी बार आईफोन तो नहीं पर लैपटॉप आर्डर करने पर शख्स के साथ स्कैम हो गया है। ताजा मामला X पर सामने आया है। प्लेटफार्म पर Souro Mukherjee नाम के एक शख्स ने बताया कि उसके साथ Republic Day Sale के दौरान स्कैम हो गया है। फ्लिपकार्ट सेल के समय सौरो ने एक लैपटॉप आर्डर किया था लेकिन जब उसने डब्बा खोला तो उसके होश ही उड़ गए।मिला पुराना बेकार लैपटॉप
सौरो ने सेल से 1.13 लाख का लैपटॉप आर्डर किया था लेकिन डब्बे में उसे एक पुराना बेकार लैपटॉप मिला है। जिसके बाद सौरो ने कहा कि कभी भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से ऑर्डर किए गए प्रोडक्ट्स पर कभी भरोसा न करें। हालांकि मामले को बढ़ता देख फ्लिपकार्ट ने भी इसका तुरंत जवाब दिया और सॉरी फील करते हुए कहा कि हम हालिया आर्डर के बारे में आपकी चिंता को समझ सकते हैं। साथ ही शख्स को पर्सनल मैसेज में कांटेक्ट करने को कहा ताकि ऑर्डर से जुड़ी सारी जानकारी शेयर की जा सके। कहीं आपके साथ ऐसा कोई स्कैम न हो जाए इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बताएंगे जिससे आप इससे बच सकते हैं।Open Box Delivery
फ्लिपकार्ट ऐसे स्कैम्स को रोकने के लिए Open Box Delivery भी ऑफर करता है जिसमें जब तक आपको सही प्रोडक्ट की डिलीवरी न मिल जाए तब तक उसे एक्सेप्ट न करने का ऑप्शन मिलता है। आसान शब्दों में समझें तो ये एक ऐसा ऑप्शन है जिसे ऑन करके आर्डर करने पर डिलीवरी बॉय ही आपके सामान की Unboxing करेगा। ऐसे में अगर आपको कोई गलत प्रोडक्ट दे भी देता है तो आप उसे वहीं से वापस कर सकते हैं। हालांकि इसमें शर्त यह है कि जब तक सही प्रोडक्ट न मिले तब तक कोई भी OTP शेयर न करें।
ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे