Flipkart Month End Mobile Fest Sale: क्या आप भी नया Flagship फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए एक जबरदस्त डील लेकर आया है। प्लेटफार्म पर इस वक्त मंथ एंड मोबाइल फेस्ट सेल चल रही है जहां कई स्मार्टफोन काफी सस्ते में मिल रहे हैं लेकिन सबसे जबरदस्त डील सैमसंग गैलेक्सी एस22 पर मिल रही है। स्मार्टफोन को अब आप फ्लिपकार्ट से सिर्फ 36,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह इस वक्त सबसे किफायती एस सीरीज फ्लैगशिप फोन में से एक बन गया है।
सबसे कम कीमत पर लिस्टेड
गैलेक्सी S22 का बेस वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ फ्लिपकार्ट पर अब तक की सबसे कम कीमत यानी 36,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन में स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 प्रोसेसर मिलता है। साथ ही फोन पर एक्सचेंज ऑफर के साथ एक्स्ट्रा डिस्काउंट भी मिल रहा है।
एक्स पर कुछ यूजर्स ने पोस्ट किया कि ऑफर के साथ गैलेक्सी एस22 को 20,999 रुपये में ऑर्डर किया जा सकता है लेकिन हमें ये ऑफर देखने को नहीं मिला।
Wait what?
Galaxy S22 selling on Flipkart for ₹20,999 pic.twitter.com/Q66M5qeW5e— Mukul Sharma (@stufflistings) April 20, 2024
ये भी पढ़ें : Flipkart-Amazon नहीं यहां से खरीदें 1.5 टन AC आधी कीमत पर, मिस मत करना मौका!
Samsung Galaxy S22 के फीचर्स
सैमसंग ने 2022 में गैलेक्सी S22 सीरीज के स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। गैलेक्सी S22 में 6.1-इंच का 120Hz डिस्प्ले मिलता है जो एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन है। कंपनी ने इस फोन को 72,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। पिछले कुछ महीनों में, डिवाइस पर भारी छूट देखने को मिली है और अभी इस फोन का प्राइस आधा हो गया है। फ्लिपकार्ट डिवाइस पर 56 प्रतिशत छूट दे रहा है।
4K वीडियो कर सकते हैं रिकॉर्ड
गैलेक्सी S22 में IP68 रेटिंग, वायरलेस चार्जिंग और 120Hz डिस्प्ले है। यह डिवाइस प्रीमियम ग्लास-मेटल के साथ आता है। इसमें एक अलग से अल्ट्रा-वाइड और एक टेलीफोटो लेंस भी देखने को मिलता है और फोन के फ्रंट कैमरा से आप 4K वीडियो शूट कर सकते हैं।
मिलता है लेटेस्ट Android
फोन में लेटेस्ट Android 14-बेस्ड OneUI 6 OS मिलता है। डिवाइस को अभी दो और बड़े Android ओएस अपग्रेड मिलेंगे और आने वाले दिनों में सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए कंपनी फोन में कुछ गैलेक्सी AI फीचर्स भी देने जा रही है। अगर आप एक कॉम्पैक्ट Android फ्लैगशिप स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो ये इस वक्त बेस्ट ऑप्शन है।