TrendingNEET ControversyBigg Boss OTT 3T20 World Cup 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Flipkart Sale में Double Door फ्रिज मिल सकता है सिर्फ 9990 रुपये में, देखें 3 बेस्ट डील्स

Flipkart Sale Discount on Refrigerator: फ्लिपकार्ट सेल में Double Door फ्रिज इस वक्त काफी सस्ते में मिल रहे हैं। एक फ्रिज तो ऑफर्स के साथ आपको सिर्फ 9,990 रुपये में भी मिल सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 17, 2024 11:34
Share :

Flipkart Sale Discount on Refrigerator: फ्रिज खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट काफी कम है? तो फ्लिपकार्ट सेल में नए फ्रिज को खरीदने का एक शानदार मौका है। फ्लिपकार्ट पर इस वक्त Mega June Bonanza Sale चल रही है, जिसमें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Double Door फ्रिज पर बंपर छूट दे रहा है। बता दें कि ये सेल 19 जून तक चलने वाली है। सेल के दौरान आपको एक फ्रिज तो फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ सिर्फ 9,990 रुपये में भी मिल सकता है। चलिए ऐसी ही 3 बेस्ट डील्स पर एक नजर डालते हैं…

SAMSUNG 236 L Frost Free Double Door 3 Star Refrigerator with Digital Inverter

Flipkart Sale में सैमसंग का ये Double Door फ्रिज भी काफी सस्ते में मिल रहा है। इसे आप अभी बिना किसी ऑफर के 24,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Double Door फ्रिज पर 34% का ऑफ दे रहा है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 37,990 रुपये है। इस डील को शानदार बनाने के लिए आप एक्सचेंज ऑफर का लाभ ले सकते हैं जहां से आप इस फ्रिज पर 12000 रुपये तक बचा सकते हैं। वहीं, ICICI Bank Credit Card से इसे खरीदने पर कंपनी 10 परसेंट की छूट दे रही है।

LG 242 L Frost Free Double Door 3 Star Refrigerator with Smart Inverter

LG का ये Double Door फ्रिज भी Flipkart Sale में डिस्काउंट ऑफर के साथ काफी सस्ता मिल रहा है। इसे आप अभी बिना किसी ऑफर के 25,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Double Door फ्रिज पर 29% का ऑफ दे रहा है जबकि इसका एक्चुअल प्राइस 37,099 रुपये है। यही नहीं इस फ्रिज पर भी आप 12000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर ले सकते हैं जिससे इस रेफ्रीजिरेटर की कीमत काफी कम हो जाती है। ICICI Bank Credit Card से इसे खरीदने पर 1 हजार रुपये की एक्स्ट्रा छूट मिल रही है।

Godrej 223 L Frost Free Double Door 3 Star Convertible Refrigerator

लिस्ट के आखिरी फ्रिज की बात करें तो Godrej के Double Door रेफ्रीजिरेटर पर भी कंपनी 37% की छूट दे रही है। इसे आप अभी बिना किसी ऑफर के 21,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यही नहीं आप एक्सचेंज ऑफर के साथ तो इस फ्रिज को सिर्फ 9,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। कंपनी फ्रिज पर एक्सचेंज में 12000 रुपये तक की छूट दे रही है। इतना ही नहीं ICICI Bank Credit Card से इसे खरीदने पर तो कंपनी एक्स्ट्रा 10 परसेंट की छूट दे रही है।

First published on: Jun 17, 2024 09:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version