---विज्ञापन---

लूट लो…iPhone Days सेल में iPhone 15, iPhone 14 Plus समेत इन मॉडल्स की गिरी कीमत

Flipkart iPhone Days Sale: फ्लिपकार्ट पर इस वक्त iPhone Days Sale चल रही है, जिसमें कई iPhones पर बंपर छूट मिल रही है। अगर आप भी नया iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको यह मौका मिस नहीं करना चाहिए।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 31, 2024 11:04
Share :
Flipkart iPhone Days Sale

Flipkart iPhone Days Sale: फ्लिपकार्ट पर iPhone Days सेल पहले से ही लाइव है और यह प्लेटफॉर्म कई Apple डिवाइस पर बड़ी छूट दे रहा है। पिछले कुछ दिन से  iPhones काफी कम कीमत पर बिक रहे हैं और Apple स्मार्टफोन पर डिस्काउंट देखना काफी आम बात हो गई है। अच्छी बात यह है कि उपभोक्ताओं को लगातार ऑफर मिल रहे हैं, जिससे iPhone लवर्स मनचाहा iPhone अभी अपने बजट के हिसाब से खरीद सकते हैं। iPhone 15, iPhone 14 Plus, iPhone 13 और अन्य डिवाइस कम कीमत पर मिल रहे हैं। चलिए Flipkart पर उपलब्ध कुछ iPhone डील्स पर एक नजर डालें…

iPhone 15 की कीमत

iPhone 15 की शुरुआती कीमत 68,999 रुपये है, जो इसकी लॉन्च प्राइस 79,900 रुपये से कम है। इसलिए Flipkart बिना किसी बैंक ऑफर के iPhone 15 पर 8901 रुपये की फ्लैट छूट दे रहा है। HSBC Credit Card पर कंपनी 8000 रुपये की छूट दे रही है, जिससे फोन की कीमत 60,999 रुपये हो जाती है।

---विज्ञापन---

iPhone 15 Plus डिस्काउंट ऑफर

iPhone 15 Plus भी बिक्री पर है और यह ज्यादातर रेगुलर वैरिएंट जैसा ही है, लेकिन इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और बैटरी मिल रही है। प्लस वर्जन को अभी 74,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। Apple ने iPhone 15 Plus को 89,900 रुपये में लॉन्च किया, जिसका मतलब है कि यूजर्स को बिना किसी शर्त के 14601 रुपये की छूट मिल रही है। यह कीमत 128GB स्टोरेज मॉडल के लिए है।

iPhone 15 Plus

---विज्ञापन---

कम बजट में बेस्ट ऑप्शन

जो लोग प्लस मॉडल खरीदना चाहते हैं, लेकिन थोड़ी कम कीमत पर तो वे पिछले जनरेशन के मॉडल देख सकते हैं। iPhone 14 Plus भी अभी बिना किसी बैंक ऑफर के 56,999 की रियायती कीमत पर बिक रहा है, जो इसके लॉन्च प्राइस 79,999 रुपये से कम है।

प्रो मॉडल भी हुआ सस्ता

जो ग्राहक 1 लाख से ज्यादा खर्च कर सकते हैं और उन्हें प्रो वर्जन चाहिए, वे अभी इसे कम कीमत पर ले सकते हैं। iPhone Days सेल के दौरान iPhone 15 Pro मॉडल 1,24,990 रुपये में लिस्टेड है। यह इसकी लॉन्च प्राइस 1,34,990 रुपये से कम है, इसलिए फ्लिपकार्ट प्रो पर भारी छूट दे रहा है और यह बिना किसी बैंक ऑफर के मिल रहा है।

iPhone 12 या iPhone 13 की भी गिरी कीमत  

हालांकि अभी आपको पुराने Apple डिवाइस खरीदने से बचना चाहिए, लेकिन जो लोग iPhone 12 या iPhone 13 खरीदना चाहते हैं, उन्हें उन पर भी छूट मिलेगी। iPhone 13 इस वक्त फ्लिपकार्ट पर 52,999 रुपये में बिक रहा है और iPhone 12 को 39,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 31, 2024 11:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें