---विज्ञापन---

Raksha Bandhan पर बहन को गिफ्ट करें ये 5 Cool गैजेट्स, Flipkart Sale में कीमत काफी कम

Flipkart Sale Raksha Bandhan Gift Ideas: फ्लिपकार्ट पर इस वक्त बड़ी सेल चल रही है और जल्द ही रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है, ऐसे में आप इस सेल का फायदा उठाकर अपनी बहन के लिए सेल से अच्छे गैजेट्स गिफ्ट करने के लिए खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 13, 2024 10:10
Share :
Flipkart Sale Raksha Bandhan Gift Ideas

Flipkart Sale Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन का त्योहार आ रहा है और क्या आप भी अपनी बहन को एक खास तोहफा देना चाहते हैं? अगर हां तो फ्लिपकार्ट की फ्लैगशिप सेल आपके लिए बेहतरीन मौका हो सकता है। सेल से आप न सिर्फ खास बल्कि यूजफुल चीजें भी गिफ्ट कर सकते हैं। वहीं, हम आपको फ्लिपकार्ट सेल में मिलने वाले 5 जबरदस्त गैजेट्स के बारे में बताएंगे। इन गैजेट्स को आप अपनी बहन को गिफ्ट करके उन्हें खुश कर सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं ये 5 जबरदस्त गैजेट्स जो आप अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं…

Fire-Boltt Ninja Talk 35.3mm (1.39) Round Bluetooth Calling Smartwatch

Fire-Boltt Ninja Talk 35.3mm (1.39) Round Bluetooth Calling Metal Body,120 Sports Modes Smartwatch

आजकल राउंड डायल वाली स्मार्टवॉच काफी ज्यादा ट्रेंड में हैं जो लड़कियों को काफी पसंद हैं। ऐसी ही एक वॉच फ्लिपकार्ट सेल में काफी सस्ती मिल रही है। जिसे आप इस रक्षाबंधन अपनी बहन को गिफ्ट कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस वॉच का प्राइस 1,299 रुपये है जिसमें आपको Bluetooth Calling समेत कई शानदार फीचर्स मिलते हैं…

Instant Camera

इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को एक Instant Camera भी गिफ्ट कर सकते हैं जिससे आप तुरंत फोटो क्लिक करके प्रिंट निकाल सकते हैं। फ्लिपकार्ट की सेल में आपको ये कैमरा सिर्फ 6,499 रुपये में मिल जाएगा। AU Credit Card ट्रांजेक्शन के जरिए तो कंपनी 1,500 रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है।

Portable Bluetooth Mini Speaker

रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को एक पोर्टेबल ब्लूटूथ मिनी स्पीकर भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे तो आपको मार्केट में बहुत से Portable स्पीकर मिल जाएंगे लेकिन MZ M8 एक काफी कमाल का छोटू स्पीकर है जिसकी कीमत भी सिर्फ 398 रुपये है।

MZ M8 (PORTABLE BLUETOOTH MINI SPEAKER) Dynamic Metal Sound with High Bass 5 W Bluetooth Speaker

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale में मची लूट, 10 हजार रुपये की छूट के साथ मिल रहा है Motorola का लेटेस्ट फोन

Google Assistant

आजकल घर में हम सभी कई तरह के स्मार्ट गैजेट्स का यूज करते हैं लेकिन आप इस रक्षाबंधन पर अपनी बहन को एक स्मार्ट Assistant जैसे गूगल असिस्टेंट या अलेक्सा भी गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 4,499 रुपये से शुरू हो जाती है।

Mi 10000 mAh 22.5 W Pocket Size Power Bank

Mi 10000 mAh 22.5 W Pocket Size Power Bank

इस रक्षाबंधन आप अपनी बहन को एक Pocket Size Power बैंक भी गिफ्ट कर सकते हैं जो साइज में तो काफी छोटू हैं लेकिन ये आपके डिवाइस को एक से दो बार चार्ज कर सकते हैं। फ्लिपकार्ट से आप इसे सिर्फ 1,499 रुपये में खरीद सकते हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 13, 2024 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें