---विज्ञापन---

Amazon के बाद अब आ रही है Flipkart की Flagship Sale; iPhone से लेकर इन Smartphones पर छप्परफाड़ छूट!

Flipkart Flagship Sale 2024: जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बड़ी सेल शुरू होने वाली है जहां आपको कई स्मार्टफोन्स काफी सस्ते में मिलने वाले हैं। iPhone से लेकर कई फ्लैगशिप डिवाइस सबसे कम प्राइस में मिल सकते हैं। चलिए जानें कब शुरू होगी ये सेल...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 4, 2024 08:44
Share :
Flipkart Flagship Sale 2024 Date

Flipkart Flagship Sale 2024: ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart ने स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर भारत में खरीदारों के लिए Flagship Sale 2024 की घोषणा की है। इससे पहले Amazon ने हाल ही में Great Freedom Festival Sale 2024 की घोषणा की थी। प्लेटफॉर्म ने माइक्रोसाइट के जरिए Motorola, Samsung, Nothing, Apple, Realme, Redmi जैसे Smartphones पर छप्परफाड़ डिस्काउंट ऑफर्स को टीज किया है। चलिए जानें कब शुरू होगी ये सेल…

Flipkart Flagship Sale 2024 Date

Flipkart माइक्रोसाइट के अनुसार, ये सेल 6 अगस्त से शुरू होगी और 12 अगस्त को खत्म होगी। हालांकि प्लेटफॉर्म ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि सेल के दौरान किस फोन पर कितनी छूट मिलेगी। हालांकि कंपनी ने सेल के दौरान सस्ते में मिलने वाले कुछ स्मार्टफोन्स को टीज किया है।

---विज्ञापन---

Flipkart Flagship Sale 2024 Date

Flipkart Flagship Sale मोबाइल डील

वेबसाइट के मुताबिक, सेल 6 अगस्त को दोपहर 12 बजे लाइव हो जाएगी। ऑफर्स की बात करें तो सेल में Moto G34 5G, Moto G64 5G, Motorola Edge 50 Ultra, Moto Edge 50 Fusion और Motorola Edge 50 Pro पर भारी छूट मिलने की उम्मीद है। सैमसंग ने सैमसंग S23 और गैलेक्सी S23 FE 5G पर डील्स को टीज किया है। वेबसाइट पर नथिंग फोन (2a) पर भी ऑफर लाइव होंगे।

---विज्ञापन---

iPhone और Realme पर छूट!

Apple की बात करें तो iPhone 14 Plus और iPhone 15 Plus भी डिस्काउंट कीमत पर उपलब्ध होंगे। Realme ने Realme 12 Pro 5G, Realme 12 Pro Plus 5G, Realme 12x, Realme P1, Realme C65 और कई फोन पर ऑफर टीज किए हैं। Redmi की बात करें तो Flipkart ने Redmi 12, Redmi 13C, Redmi 13C 5G, Redmi Note 13 Pro और कई डिवाइस पर डील्स टीज की हैं।

Flipkart Flagship Sale

ये भी पढ़ें : Amazon Freedom Sale में 70% तक मिलेगा Discount, इससे सस्ते फोन देगा कौन?

पोको और वीवो के फोन भी मिलेंगे सस्ते में

अन्य डील्स की बात करें तो POCO M6 5G, POCO C65, POCO X6 5G, POCO X6 Pro 5G, Vivo T2 Pro 5G, Infinix GT 20 Pro, Vivo T3 5G, Vivo T3x 5G, POCO X6 Neo और कई फोन पर डील्स टीज की गई हैं। खरीदार आने वाले दिनों में और भी डील और कीमत की जानकारी देखने की उम्मीद कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Aug 04, 2024 08:44 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें