Split Inverter AC Discount Offers: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर इन दिनों End of Season सेल जारी है और यह सेल 12 जून तक चलेगी। इस सेल के दौरान इन दिनों Split Inverter AC काफी सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप भी काफी वक्त से एक नया AC खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। हमने आपके लिए एक लिस्ट तैयारी की जिसमें सैमसंग, Blue Star समेत 3 एयर कंडीशनर हमने ऐड किए हैं। चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं…
Blue Star 2023 Model 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
लिस्ट में हमने Blue Star कंपनी की तरफ से आने वाला 1.5 Ton 3 स्टार Split Inverter AC ऐड किया है जो 26% डिस्काउंट के साथ अभी सिर्फ 44,999 रुपये में मिल रहा है। आप इसे HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए और भी सस्ते में अपना बना सकते हैं। इस ऑफर के साथ कंपनी 10% की छूट दे रही है। इस AC में आपको 100% कॉपर, स्टैबिलिसेर फ्री ऑपरेशन, कम्फर्ट स्लीप और एनर्जी सावेर मोड भी मिलता है।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गवां दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम
SAMSUNG Convertible 5-in-1 Cooling 2024 Model 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
दूसरा AC सैमसंग कंपनी की तरफ से आने वाला 1.5 टन 3 Star Split Inverter AC है, जिस पर कंपनी 42% परसेंट तक छूट दे रही है जिसके बाद आप इसे सिर्फ 34,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस AC को भी आप HDFC Bank Credit Card EMI के जरिए खरीदने पर 10% की छूट ले सकते हैं। एयर कंडीशनर में चौड़े ब्लेड, चौड़े इनलेट मिलते हैं। जो इसकी कूलिंग को बेहतर कर देता है।
Lloyd 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC
लिस्ट के आखिरी AC की बात करें तो इसमें हमने लॉयड कंपनी की तरफ से आने वाले 1.5 टन 3 स्टार Split Inverter AC को ऐड किया है। फ्लिपकार्ट इस AC पर 44% तक की छूट दे रहा है जिसके बाद आप इस एयर कंडीशनर को मात्र 32,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। इस AC पर कंपनी 5400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। वहीं Kotak Bank Credit Card EMI से आप AC पर 1500 रुपये तक बचा सकते हैं।