TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

15 हजार से कम में ले जाएं ये 5 धांसू Samsung फोन, मिल रही बड़ी छूट

Smartphones Under 15000: फ्लिपकार्ट दशहरा सेल में बंपर ऑफर मिल रहा है। यहां सैमसंग के 5 धांसू फोन की लिस्ट है, जिसकी कीमत 15 हजार से कम है।

Samsung Smartphones Under 15000: फ्लिपकार्ट पर इस दौरान दशहरा सेल चल रही है। इस सेल में मोबाइल फोन, फ्रिज, टीवी, कूलर सहित कई अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइस पर महा छूट मिल रही है। ई कॉमर्स साइट के इस सेल में सैमसंग के कुछ फोन्स बंपर ऑफर्स के साथ उपलब्ध हैं। यहां हम सैमसंग के उन 5 स्मार्टफोन की लिस्ट दे रहे हैं, जो इस दौरान 15 हजार रुपये से कम में बिक्री के लिए उपलब्ध है। 15 हजार से कम में मिल रहे हैं सैमसंग के धांसू स्मार्टफोन (Smartphones Under 15000)

SAMSUNG Galaxy F04

हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर सैमसंग का Galaxy F04 फोन है, जो फ्लिपकार्ट दशहरा सेल के दौरान 43 फीसदी की भारी-भरकम डिस्काउंट के बाद 6,499 रुपये में उपलब्ध है। यह कीमत 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की है। सैमसंग के इस फोन में 6.5 inch HD Display, 13MP + 2MP रियर कैमरा और 5MP का Front Camera मिलता है। यह डिवाइस 5000 mAh Lithium-Ion Battery और Mediatek Helio P35 Processor से लैस आता है।

SAMSUNG Galaxy F14 5G

यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट पर 6000 रुपये डिस्काउंट के बाद 12,490 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। जबकि, इसकी असली कीमत 18,490 रुपये है। यह कीमत गैलेक्सी एप 14 5जी के 6 जीबी रैम वेरिएंट की है। फोन में आपको 6.6 inch का Full HD+ Display और 6000 mAh की पावरफुल बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए सैमसंग के इस फोन में डुअल रियर कैमरा (50MP + 2MP) सेटअप मिलता है। वही, सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। डिवाइस Exynos 1330, Octa Core Processor द्वारा संचालित है। यह भी पढ़ेंः चाइनीज का चक्कर छोड़िए, देसी का करें सपोर्ट, 2 नवंबर को आ रहा धाकड़ 5G फोन

SAMSUNG Galaxy M14 5G

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान गैलेक्सी एम 14 5जी फोन भी भारी छूट के साथ मिल रहा है। स्मार्टफोन के टॉप एंड वेरिएंट (6GB RAM) को 32% (3543 रुपये) की छूट के बाद 12,826 रुपये में लिस्ट किया गया है। इसकी असली कीमत 18,990 रुपये है। सैमसंग का यह डिवाइस 4 जीबी रैम ऑप्शन में भी आता है, जो इस समय 12,418 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

SAMSUNG Galaxy F13

सैमसंग का यह स्मार्टफोन (64GB) फ्लिपकार्ट दशहरा सेल के दौरान 5500 रुपये की छूट के बाद महज 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। गैलेक्सी एफ 13 128 GB स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जो इस समय 6500 की डिस्काउंट के बाद 10,499 रुपये में मिल रहा है। यह भी पढ़ेंः चाइनीज का चक्कर छोड़िए, देसी का करें सपोर्ट, 2 नवंबर को आ रहा धाकड़ 5G फोन

SAMSUNG Galaxy A14

दशहरा सेल (Flipkart Dussehra Sale 2023) के दौरान सैमसंग गैलेक्सी ए 14 (64GB) को फ्लिपकार्ट पर 3500 की छूट के बाद 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया गया है। यह डिवाइस 128 जीबी स्टोरेज ऑप्शन में भी आता है, जो इस समय 14,209 रुपये में मिल रहा है। इस फोन में 50MP का मेन कैमरा और 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। इसके अलावा सैमसंग का यह डिवाइस 5000 mAh Battery और Exynos 850, Octa Core Processor से लैस आता है। नोटः किसी भी प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर ऑफर्स में बदलाव होते रहते हैं, ऐसे में हम सलाह दे रहे हैं कि कोई फोन खरीदने से पहले प्लेटफार्म की आधिकारिक साइट पर जाकर ऑफर की पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.