---विज्ञापन---

Flipkart दिवाली सेल में 22 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है Apple का दमदार लैपटॉप, चेक करें बेहतरीन डील

Flipkart Sale Discount Offer on MacBook Air M2: एप्पल का लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं तो फ्लिपकार्ट आपके लिए जबरदस्त डील ला रहा है जहां आप एक लाख वाला लैपटॉप सस्ते में खरीद सकेंगे।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Oct 27, 2024 15:53
Share :
Flipkart Diwali Sale Discount Offer on MacBook Air M2

Flipkart Diwali Sale Discount Offer on MacBook Air M2: फ्लिपकार्ट पर पर अभी बिग दिवाली सेल जारी है। इस दौरान एप्पल का MacBook Air M2 अब तक की सबसे कम कीमत पर उपलब्ध देखने को मिल रहा है। लगभग 1 लाख रुपये के प्राइस पर लॉन्च हुआ ये लैपटॉप ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 76,990 रुपये में बिक रहा है। जिसका मतलब है कि लैपटॉप पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है।

99,900 रुपये है लॉन्च प्राइस  

जानकारी के लिए बता दें कि MacBook Air M2 को भारत में 99,900 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन, यह 2022 मॉडल है, इसलिए Apple ने कुछ यूजर्स को लुभाने के लिए इस MacBook Air की कीमत में भी कटौती की है। फ्लिपकार्ट पेज के अनुसार, Apple स्टोर्स में इस लैपटॉप की कीमत 99,900 रुपये है, लेकिन ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आप इसे 76,990 रुपये में खरीद सकते हैं। यानी लैपटॉप 22 हजार रुपये तक सस्ता मिल रहा है।

---विज्ञापन---

Flipkart Diwali Sale Discount Offer on MacBook Air M2

रेगुलर यूज के लिए बेस्ट

Macbook Air M2 का डिजाइन काफी पतला है। यह ट्रिम किए गए बेजल के साथ एक ब्राइट और बड़े डिस्प्ले के साथ आता है। यह Apple के पावरफुल M2 प्रोसेसर से लैस है, जो हाई-एंड 13-इंच MacBook Pro 2022 मॉडल को भी पावर दे रहा है। ये लैपटॉप रेगुलर कामों के लिए तो बेस्ट है। आप इससे एडिटिंग जैसे टास्क भी कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

मिलेगा डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट

MacBook Air M2 मॉडल में 1080p कैमरा है, इसलिए लोगों को इस मॉडल के साथ अच्छी क्वालिटी वाला कैमरा एक्सपीरियंस मिलेगा। 2022 मॉडल में कोई स्पीकर ग्रिल नहीं है और कंपनी ने साफ-सुथरा लुक देने के लिए कीबोर्ड और डिस्प्ले के बीच दो ट्वीटर और दो वूफर रखे हैं। डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के अलावा इसमें आपको स्पैटियल ऑडियो टेक्नोलॉजी का सपोर्ट भी मिलता है।

ये भी पढ़ें : Flipkart Sale से पहले धड़ाम गिरी iPhone 16 की कीमत, चेक करें ये शानदार डील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Oct 27, 2024 02:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें