TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Flipkart Big Diwali Sale खत्म होने के बाद भी iPhone 14 और iPhone 15 पर छप्पर फाड़ ऑफर्स

Flipkart Diwali Dhamaka Sale 2023: फ्लिपकार्ट पर दिवाली सेल एंड होने के बाद भी आईफोन 14 और आईफोन 15 को सस्ते में खरीदने का मौका है, आइए जानते हैं कैसे?

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 12, 2023 07:42
Share :

Flipkart Diwali Dhamaka Sale 2023: पिछले कई दिनों से दिग्गज प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर चल रही बिग दिवाली सेल 11 नवंबर को समाप्त कर दी गई है। इस दौरान होम अप्लाएंस (Home Appliances), मेकअप (Makeup) फेशन fashion, गैजेट्स (Gadgets) समेत इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स (Electronic Items) पर भारी छूट दी जा रही थी। इनमें कई स्मार्टफोन्स भी बेहतरीन डील्स के साथ लिस्टेड थे जिनमें आईफोन के कई मॉडल्स को भी डिस्काउंट के साथ बेचा जा रहा था, लेकिन अगर आप फ्लिपकार्ट दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale 2023) का फायदा नहीं उठा पाएं हैं तो आपके पास अभी भी सस्ते में आईफोन 14 और आईफोन 15 को खरीदने का मौका है।

ये भी पढ़ें- 8GB रैम वाले Smartphones पर जबरदस्त ऑफर्स! कीमत 15 हजार से कम

Flipkart पर शुरू हुई नई सेल

दरअसल, फ्लिपकार्ट पर दिवाली धमाका सेल (Flipkart Diwali Dhamaka Sale 2023) की शुरुआत हो चुकी है। इस सेल में ढेरों ऑफर्स और डील्स का फायदा दिया जा रहा है। सेल की मदद से आप आईफोन 14 और आईफोन 15 को भी असल कीमत से कम में खरीद सकेंगे। आइए iPhone 14 और iPhone 15 पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

Flipkart Diwali Dhamaka Sale: iPhone 14 Discount

फ्लिपकार्ट दिवाली धमाका सेल के तहत आईफोन 14 पर सीधा 11,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसका 128 जीबी वेरिएंट 17 प्रतिशत छूट के साथ लिस्टेड है। आईफोन 14 की कीमत 69,900 रुपये है लेकिन ऑफर्स के तहत इसे सिर्फ 57,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इतना ही नहीं बैंक और एक्सचेंज ऑफर्स भी उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आईफोन 14 की कीमत और भी ज्यादा कम हो सकती है। पेमेंट के दौरान SBI Credit Card का इस्तेमाल करके सीधा 10 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट पा सकते हैं। जबकि, पुराने फोन को बदलने पर यहां 42,000 रुपये तक का फायदा मिल सकता है।

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading: रविवार को भी खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग?

Flipkart Diwali Dhamaka Sale: iPhone 15 Discount

फ्लिपकार्ट दिवाली धमाका सेल में आईफोन 15 पर भी कई ऑफर्स उपलब्ध हैं। आईफोन 14 की तरह आईफोन 15 को कीमत डिस्काउंट के साथ लिस्ट नहीं किया गया है, लेकिन अन्य ऑफर्स के जरिए फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है। एप्पल के आईफोन 15 (Apple iPhone 15) की कीमत 79,900 रुपये है। ऑफर्स की बात करें तो बैंक और एक्सचेंज की मदद से छूट पाई जा सकती है। एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करके 5000 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा। जबकि, एक्सचेंज ऑफर के तहत 45,000 रुपये तक की बचत की जा सकती है। अगर आप इन दोनों ऑफर्स को पाने में सफल रहे तो आपको सीधा 50 हजार रुपये की छूट का फायदा हो सकता है।

First published on: Nov 12, 2023 07:42 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version