---विज्ञापन---

बारिश के बाद Flipkart पर AC की आधी हुई कीमत, 1.5 टन एयर कंडीशनर पर 52% तक Discount

Flipkart Discount Offer on 1.5 Ton Split AC: अगर आप भी काफी वक्त से एक नया एयर कंडीशनर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें बारिश के बाद AC का प्राइस ड्राप हुआ है। आप अभी 1.5 टन AC काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 17, 2024 14:40
Share :
Flipkart Discount Offer on 1.5 Ton Split AC

Flipkart Discount Offer on 1.5 Ton Split AC: देशभर में अभी बारिश का मौसम चल रहा है और बरसात के बाद Flipkart पर एयर कंडीशनर का प्राइस भी काफी ज्यादा कम हो गया है। AC खरीदने का ये सबसे सही मौका है। कुछ एयर कंडीशनर पर तो कंपनी 52% तक की छूट दे रही है। वहीं, आज हम आपको फ्लिपकार्ट पर मिल रहे ऐसे ही 3 बेस्ट और सस्ते AC के बारे में बताएंगे जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानें…

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

Voltas 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC

---विज्ञापन---

लिस्ट के पहले AC की बात करें तो इसमें हमने वोल्टास का 1.5 टन 3 स्टार Split Inverter AC शामिल किया है जिस पर फ्लिपकार्ट 49% तक की छूट दे रहा है। बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस AC को सिर्फ 32,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। जबकि SBI Credit card और EMI के जरिए इस एयर कंडीशनर को खरीदने पर आप 1500 रुपये तक बचा सकते हैं। कंपनी एक्सचेंज ऑफर के जरिए 5100 रुपये की एक्स्ट्रा छूट भी दे रही है, जिससे AC का फाइनल प्राइस काफी कम हो जाता है।

ये भी पढ़ें : लूट लो! OnePlus 11 5G की 14 हजार रुपये गिरी कीमत, फ्री में मिल रहे हैं Buds

---विज्ञापन---

realme TechLife 1.5 Ton 5 Star Split Inverter AC

realme TechLife 1.5 Ton 3 Star Split Inverter AC with Wi-fi Connect - White

Realme के इस AC पर भी फ्लिपकार्ट बंपर छूट दे रहा है। इसे आप अभी आधी कीमत पर खरीद सकते हैं। बिना किसी बैंक ऑफर के आप इस AC को सिर्फ 32,999 रुपये में अपना बना सकते हैं। हालांकि इस एयर कंडीशनर पर कोई भी बैंक या एक्सचेंज ऑफर नहीं मिल रहा लेकिन यह एक  5 Star Split Inverter AC है जो इसे इस प्राइस पर बेस्ट ऑप्शन बना देता है।

LG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024 Model 1.5 Ton 3 Star AC

LG AI Convertible 6-in-1 Cooling 2024 Model 1.5 Ton 3 Star Split Dual Inverter HD Filter with Anti-Virus Protection,VIRAAT Mode, Diet Mode & ADC Sensor AC - White

फ्लिपकार्ट LG के इस AC पर तो 52% तक की छूट दे रहा है। ये 1.5 टन 3 Star AC आप अभी सिर्फ 37,690 रुपये में खरीद सकते हैं।जबकि SBI Credit card और EMI के जरिए इस एयर कंडीशनर को खरीदने पर आप 2000 रुपये तक बचा सकते हैं। इस AC पर भी एक्सचेंज ऑफर के जरिए 5100 रुपये तक एक्स्ट्रा छूट मिल रही है, जिससे AC का लास्ट प्राइस काफी कम हो जाता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jul 17, 2024 02:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें