---विज्ञापन---

Flipkart Sale में Smart TV पर छप्परफाड़ छूट, फटाफट चेक करें ऑफर

Flipkart Big Saving Days TV Offers: फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल के दौरान अभी कई 50 से 55 इंच स्क्रीन साइज में आने वाले स्मार्ट टीवी पर बंपर छूट मिल रही है। नया टीवी खरीदने से पहले एक बार ये सभी डील्स जरूर चेक कर लें

Edited By : Sameer Saini | Updated: May 7, 2024 13:13
Share :
Flipkart Big Saving Days TV Offers

Flipkart Big Saving Days TV Offers: फ्लिपकार्ट पर अभी बिग सेविंग डेज सेल चल रही है जहां स्मार्ट टीवी सहित कई इलेक्ट्रॉनिक्स पर भारी छूट मिल रही है। अलग-अलग प्राइस रेंज में टीवी पर शानदार डील्स देखने को मिल रही हैं। सबसे जबरदस्त डिस्काउंट इस वक्त 30 से 35 हजार रुपये से कम कीमत वाले टीवी पर मिल रहा है। वहीं, हमने आपके लिए 50 से 55 इंच स्क्रीन साइज में आने वाले कुछ बेहतरीन टीवी लिस्ट में ऐड किए हैं जिन्हें आप अभी खरीद सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं…

Motorola EnvisionX 55-inch TV (55UHDGDMBSXP)

मोटोरोला के 55-इंच वाले इस टीवी पर सेल में जबरदस्त छूट मिल रही है। टीवी में 20W साउंड के साथ 4K UHD 60Hz स्क्रीन मिलती है। यह Google TV और MediaTek 9602 प्रोसेसर पर चलता है। 2023 मॉडल फ्लिपकार्ट पर 27,990 रुपये में उपलब्ध है। आप ब्रांड की 55-इंच QLED पेशकश (55UHDGQMBSGQ) भी देख सकते हैं जो 30,990 रुपये में उपलब्ध है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : AC चलाते समय भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, बम की तरह हो सकता है ब्लास्ट

Hisense E7K 50-inch QLED TV (50E7K)

यह टीवी 330nits पीक ब्राइटनेस के साथ 4k 60Hz VA स्क्रीन के साथ आता है और स्मार्ट VIDAA TV OS पर चलता है। टीवी में डॉल्बी एटमॉस के साथ 24W साउंड आउटपुट मिलता है। अगर आप एक गेमर हैं, तो आप Hisense A6K (50A6K) भी खरीद सकते हैं जो समान स्पेसिफिकेशन ऑफर करता है लेकिन Hisense का 120 हाई रिफ्रेश रेट और Google TV OS इसे खास बना देता है। दोनों टीवी की शुरुआती कीमत 29,999 रुपये हो गई है।

---विज्ञापन---

Toshiba C350MP 50-inch TV (50C350MP)

Toshiba का यह टीवी 60Hz रिफ्रेश रेट और 350nits ब्राइटनेस के साथ आता है जो 4k LED टीवी है। इसमें 24W साउंड आउटपुट मिलता है और यह Google TV OS पर चलता है। साथ ही, इसमें बेहतर वीडियो क्वालिटी के लिए REGZA इंजन 4K मिलता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर टीवी अभी 29,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: May 07, 2024 01:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें