---विज्ञापन---

Flipkart sale में मची लूट! टीवी, फ्रिज, एसी, कूलर खरीदने वालों की लगी लंबी लाइन, जानें डील्स

Flipkart Big Saving Days Sale 2023: गर्मी के मौसम में हम सभी के लिए कुछ होम अप्लांयस खरीदना जरूरत के साथ जरूरी हो जाता है। पंखा, एसी, कूलर, फ्रिज आदि होम अप्लांयस गर्मी से राहत दिलवाने के काम आते हैं। अगर आप पिछले काफी समय से इनमें से कोई होम अप्लांयस खरीदने का विचार बना […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 15, 2023 18:36
Share :
Flipkart Big Saving Days Sale 2023 Deals, Flipkart, Big Saving Days Sale 2023 Deals, Flipkart, Big Saving Days Sale, Flipkart Sale, tv, ac, fridge, cooler

Flipkart Big Saving Days Sale 2023: गर्मी के मौसम में हम सभी के लिए कुछ होम अप्लांयस खरीदना जरूरत के साथ जरूरी हो जाता है। पंखा, एसी, कूलर, फ्रिज आदि होम अप्लांयस गर्मी से राहत दिलवाने के काम आते हैं।

अगर आप पिछले काफी समय से इनमें से कोई होम अप्लांयस खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो अब आपके लिए एक अच्छा मौका है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल की शुरुआत हुई है। इस दौरान सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बल्कि कई होम अप्लांयस भारी छूट के साथ मिल रहे हैं। आइए ऑफर्स के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---
Flipkart Big Saving Days Sale: Deals on Refrigerator 

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल चल रही है। इस दौरान रेफ्रिजरेटर्स को सस्ते में खरीदने का मौका है। यहां पर सैमसंग का डबल डोर फ्रिज ( 253 लीटर) 23,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। 240 लीटर वाला LG का डबल डोर फ्रिज 23,990 रुपये और 265 लीटर वाला Whirlpool फ्रिज 26,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Flipkart Big Saving Days Sale: Deals on Washing Machine 

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल में कई ब्रांंड्स के वॉशिंग मशीन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध हैं। यहां पर MarQ ब्रांड का 6.5KG वाला फुली ऑटोमेटिक वॉशिंग 10,900 रुपये में मिल रहा है। इसके अलावा 6.5KG वाला Realme TechLife नामक वॉशिंग मशीन 11,790 रुपये में लिस्टेड है। जबकि, इसका 7.5Kg वाली वॉशिंग मशीन 12,290 रुपये में लिस्टेड है।

---विज्ञापन---

Smart TV पर 75 प्रतिशत तक छूट

फ्लिपकार्ट पर बिग सेविंग डेज सेल के दौरान 10 हजार रुपये से कम कीमत में LED टीवी खरीदने का मौका मिल रहा है। यहां पर MarQ का 32 इंच डिस्प्ले वाला एलईडी टीवी 7,549 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप चाहें तो 8,499 रुपये की शुरुआती कीमत वाला Thomson Alpha नामक स्मार्ट टीवी भी खरीद सकते हैं।

इसके अलावा 24 इंच का डिस्प्ले वाला स्मार्ट टीवी 6,666 रुपये में मिल रहा है। आप चाहें तो 50 इंच के रियलमी स्मार्ट टीवी को 31,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अधिक छूट पाने के लिए HDFC बैंक कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 15, 2023 06:36 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें