---विज्ञापन---

Flipkart Big Diwali Sale में सबसे सस्ती मिल रही हैं 5 धांसू Smartwatch, खरीदने से पहले देखें Price

Flipkart Big Diwali Sale: अगर आप इन दिनों एक सस्ती और धांसू फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्टवॉच खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये बिल्कुल सही समय है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 4, 2023 15:52
Share :
Flipkart Big Diwali Sale

Flipkart Big Diwali Sale: Flipkart ने हाल ही में अपनी Big Diwali Sale की घोषणा की थी जो 11 नवंबर तक जारी रहेगी। सेल के दौरान कई शानदार प्रोडक्ट्स और गैजेट्स पर जबरदस्त छूट देखने को मिल रही है। वहीं अगर आप इन दिनों एक सस्ती और धांसू फीचर्स के साथ आने वाली स्मार्टवॉच खरीदने का सोच रहे हैं तो ऐसा करने का ये बिल्कुल सही समय है।

कम कीमत पर ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्टवॉच खरीदने का आपको ये मौका मिस नहीं करना चाहिए। रिटेल दिग्गज वर्तमान में कई बड़े ब्रांड्स के स्मार्टवॉच की एक सीरीज पर बंपर छूट दे रहा है। आज हम आपके लिए कुछ बजट स्मार्टवॉच की लिस्ट लेकर आये हैं जिसके जरिए आप बेस्ट ऑप्शन चुन सकते हैं। आइये सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

Fire-Boltt Commando

सेल में फायर-बोल्ट कमांडो की कीमत 1999 रुपये है। इसमें 1.95-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं। हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर इसे आप 7 दिनों तक यूज कर सकते हैं।

Noise Force Plus

---विज्ञापन---

नॉइस फ़ोर्स प्लस Flipkart Big Diwali Sale में 2199 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 1.46-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है।

ये भी पढ़ें : Best Apps To Track Air Quality: कहां कितनी जहरीली है हवा इस मोबाइल ऐप से एक क्लिक में ऐसे करें पता

Noise Vision 3

नॉइस विजन 3 फ्लिपकार्ट पर 2799 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और फुल चार्ज पर सात दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलती है। यह स्मार्टवॉच जेस्चर कंट्रोल और वॉयस कंट्रोल को भी सपोर्ट करती है।

beatXP Vega

Flipkart Big Diwali Sale में बीटएक्सपी वेगा 1599 रुपये की कीमत के साथ लिस्टेड है। इसमें 1.43-इंच AMOLED डिस्प्ले, BT कॉलिंग, 1000 निट्स ब्राइटनेस, वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और AI वॉयस असिस्टेंट की सुविधा मिलती है।

boAt Storm call

boAt स्टॉर्म कॉल 1799 रुपये में उपलब्ध है। इसमें 1.69-इंच एचडी डिस्प्ले, बीटी कॉलिंग, 550 निट्स ब्राइटनेस, 150 से अधिक वॉच फेस, हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 सर्टिफिकेशन की सुविधा दी गई है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 04, 2023 03:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें