---विज्ञापन---

Flipkart Big Billion Days सेल में कौन-सा iPhone कितना सस्ता मिलेगा? हो गया खुलासा!

Flipkart Big Billion Days iPhone Offers: अगर काफी टाइम से एक नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो जरा रुकिए...फ्लिपकार्ट आपके हजारों रुपये बचा सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 5, 2024 13:14
Share :
Flipkart Big Billion Days iPhone Offers

Flipkart Big Billion Days iPhone Offers: फ्लिपकार्ट इस महीने बिग बिलियन डेज 2024 की शुरुआत करने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 सितंबर को अर्ली एक्सेस डील्स लाइव हो सकती हैं, जबकि सेल 30 सितंबर से शुरू होगी। फ्लिपकार्ट BBD सेल 2024 बेहतरीन iPhone डील्स पाने का सबसे अच्छा समय हो सकता है। इस साल, खरीदार लेटेस्ट iPhone 15 सीरीज, iPhone 14 और iPhone 13 स्मार्टफोन पर भारी छूट ले सकते हैं।

बिग बिलियन डे 2024 iPhone की कीमतों को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। अगर आप आने वाली सेल में iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां कुछ डील्स दी गई हैं जिन्हें आपको बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहिए। हालांकि कंपनी ने इन iPhones की कीमत की पुष्टि नहीं की है और सिर्फ लीक्स में ये कीमतें सामने आई हैं।

---विज्ञापन---

Flipkart Big Billion Days 2024: iPhone Deals

सेल में कौन-सा iPhone कितना सस्ता मिलेगा? आइए जानें…

Flipkart BBD iPhone 13 की कीमत

मौजूदा कीमत और Flipkart BBD सेल के दौरान iPhone 13 काफी सस्ते में मिल सकता है। इतना ही नहीं ऐसा भी कहा जा रहा है कि आईफोन 16 लॉन्च होते ही ये मॉडल डिस्कंटीन्यू हो जाएगा। वहीं, सेल के दौरान iPhone 13 की कीमत 40,000 रुपये से कम हो सकती है।

---विज्ञापन---

Image

Flipkart BBD 2024 iPhone 14, iPhone 14 Plus की कीमत

पिछले साल ऑफर के बाद फोन की कीमत 53,000 रुपये से कम हो गई थी इस बार हम उम्मीद कर सकते हैं कि iPhone 14 का प्राइस 50,000 रुपये से कम होगा। इस बार ऑफर के साथ फोन की कीमत 46,000-47,000 रुपये हो सकती है। साथ ही, iPhone 14 Plus भी 50,000 रुपये से कम में मिल सकता है।

iPhone 15, iPhone 15 Plus की कीमत

लीक्स में कहा जा रहा है कि सेल के दौरान ऑफर के बाद iPhone 15 की कीमत 55,000 रुपये से कम हो सकती है। ‘प्लस’ मॉडल के पिछले रिकॉर्ड के आधार पर, उम्मीद है कि इस बार BBD सेल के दौरान ऑफर डील के साथ फोन की कीमत 60,000-65,000 रुपये के बीच होगी।

Image

iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max की कीमत

Flipkart BBD सेल में छूट के बाद iPhone 15 Pro की कीमत 1.1 लाख रुपये से कम हो सकती है। टॉप-एंड वैरिएंट 1.2-1.3 लाख रुपये में उपलब्ध हो सकता है। हालांकि, ये सभी कीमतें सेल की शुरुआती में लिमिटेड टाइम के लिए लाइव हो सकती हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 05, 2024 01:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें