---विज्ञापन---

iPhone 15 Pro की औंधे मुंह गिरी कीमत, Flipkart सेल में मिलेगा इतना सस्ता!      

Flipkart Sale Discount Offer on iPhone 15 Pro: क्या आप भी नया आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो कुछ दिन और वेट कर लें। Flipkart Sale में आपको सबसे कम प्राइस पर iPhone 15 Pro मिल सकता है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Sep 24, 2024 14:52
Share :
Flipkart Big Billion Days Sale Discount Offer on iPhone 15 Pro

Flipkart Big Billion Days Sale Discount Offer on iPhone 15 Pro: iPhone 16 सीरीज के रिलीज होने के बाद, पुराने आईफोन मॉडल्स काफी सस्ते हो गए हैं, लेकिन Flipkart iPhone 15 Pro पर सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर पेश करने जा रहा है। डिवाइस को Apple के सभी लेटेस्ट अपग्रेड मिलने वाले हैं, जिसमें Apple इंटेलिजेंस फीचर भी शामिल है। Flipkart Big Billion Days सेल के साथ, आप इन फीचर्स का मजा कम कीमत पर ले सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह iPhone 15 Pro को 89,999 रुपये की कीमत पर बेचेगी। दिलचस्प बात यह है कि इस बार Flipkart ने डिस्काउंट कीमत का पोस्टर भी शेयर किया है।

iPhone 15 Pro Max पर भी मिलेगा बड़ा डिस्काउंट

Flipkart Big Billion Days सेल सभी Plus सब्सक्राइबर्स के लिए 26 सितंबर और सभी के लिए एक दिन बाद 27 सितंबर से शुरू होने वाली है। टीजर के अनुसार, सेल के दौरान, Flipkart iPhone 15 सीरीज के हर मॉडल पर भारी छूट देगा। प्रो के साथ, iPhone 15 Pro Max पर भी बड़ा डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। सेल के दौरान फ्लैगशिप डिवाइस की कीमत 1,39,999 रुपये से कम होकर 1,09,900 रुपये हो जाएगी।

---विज्ञापन---

iPhone 15 Pro

ये भी पढ़ें : यूजर्स का निजी डेटा चुरा रहे ये Social Media ऐप, जानें कैसे रखें सेफ?

---विज्ञापन---

कैसे उठाएं इस डील का लाभ?

फ्लिपकार्ट ने बताया है कि सेल के दौरान iPhone 15 Pro की कीमत 1,19,999 रुपये से कम होकर 99,999 रुपये हो जाएगी। इसका मतलब है कि सभी को 10,000 रुपये की छूट मिलेगी। हालांकि, अगले 10,000 रुपये की छूट बैंक ऑफर और एक्सचेंज ऑफर के साथ मिलेगी। फ्लिपकार्ट वीआईपी ग्राहक एक्स्ट्रा 2,000 रुपये के एक्सचेंज ऑफ का लाभ उठा सकेंगे। iPhone 15 Pro और 15 Pro Max मॉडल खरीदने का ये सबसे बेहतरीन टाइम है।

iPhone 15 Pro क्यों है इतना खास?

iPhone 15 Pro में ग्रेड 5 टाइटेनियम बॉडी है जो फोन को ज्यादा मजबूत बनाने के साथ-साथ वजन में हल्का बनती है। फोन में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है जिसमें iPhone पर ‘अब तक का सबसे पतला बॉर्डर’ है। डिवाइस A17 Pro प्रोसेसर से लैस है, जो एक 3-नैनोमीटर चिप है। चिप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए 6-कोर डिजाइन वाला बड़ा GPU भी है। iPhone 15 Pro में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Sep 24, 2024 02:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें