Flipkart Big Billion Days sale: फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल (Big Billion Days sale) की शुरुआत होने वाली है। ये सेल 23 सितंबर, 2022 से शुरू होगी और 30 सितंबर, 2022 तक जारी रहेगी। इस दौरान में कई प्रोडक्ट्स को भारी छूट के साथ सेल किया जाएगा।
फ्लिपकार्ट की इस सेल में लैपटॉप (Laptop), स्मार्टवॉच (Smartwatch), स्मार्टफोन (Smartphone) समेत कई सामान बंपर छूट के साथ उपलब्ध हो सकते हैं। फ्लिपकार्ट (Flipkart) के आधिकारिक पेज के अनुसार सामानों पर मिलने वाले ऑफर्स की जानकारी हुई है। इसके तहत लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर मिलने वाली छूट का भी पता चला है। आइए Flipkart Big Billion Days sale 2022 के दौरान लैपटॉप और स्मार्टवॉच पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बताते हैं।
अभीपढ़ें– Apple ने iOS 16 में किया बड़ा सुधार! आईफोन 14 खरीदने से पहले जान लें ये बात
लैपटॉप सेल (Laptop Sale)
अगर आप लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, लेकिन आपका बजट 60 हजार रुपये तक है। ऐसे में आपको ज्यादां टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि फ्लिपकार्ट की आगामी सेल बिग बिलियन डेज में लैपटॉप पर छूट दी जाएगी।
इस दौरान एसर एस्पायर 7 कोर आई5 10वीं पीढ़ी (Acer Aspire 7 Core i5 10th Generation) लैपटॉप डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है। इसका 8जीबी रैम और 512जीबी एसएसडी समेत विंडोज 10 का ये लैपटॉप 60 हजार रुपये से कम कीमत में उपलब्ध होगा।
एस्पायर 7 कोर i5 10th Generation की कीमत 89,999 रुपये है लेकिन लैपटॉप सेल के दौरान इसे 52,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस पर 41 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। इसके आलावा फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड पर 5 प्रतिशत का अतिरिक्त कैशबैक भी दिया जाएगा। मिल रहा हैं।
फ्लिपकार्ट की आगामी सेल में नॉइज़ कलरफिट विजन 2 बज स्मार्टवॉच (Noise Colorfit Vision 2 Buzz Smartwatch) को भी आप सस्ते में खरीदा जा सकता है। फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज सेल में इस वॉच को 56 प्रतिशत छूट के साथ बेचा जा सकता है।
यूं तो Noise Colorfit Vision 2 Buzz स्मार्टवॉच की कीमत 7,999 रुपये है, लेकिन ऑफर के तहत इसे 3,499 रुपये में खरीदने का मौका मिल सकता है। प्राइस डिस्काउंट के अलावा आप फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड से पेमेंट करके पैसे बचा सकते हैं। इससे खरीदने पर 5 प्रतिशत तक की छूट दी जा सकती है।