---विज्ञापन---

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: स्मार्टफोन से लेकर Home Appliances खरीदने का तगड़ा मौका! 80% तक मिलेगा डिस्काउंट

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: कल से फ्लिपकार्ट पर Big Bachat Dhamaal Sale शुरू होने जा रही है। इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर होम एप्लायंस आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 30, 2023 13:35
Share :
Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale: फ्लिपकार्ट एक और सेल के साथ वापस आ गया है, जिसका नाम बिग बचत धमाल सेल है। जो लोग काफी समय से एक नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, उन्हें ये शानदार मौका मिस नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म इलेक्ट्रॉनिक्स, ईयरफोन, स्मार्टवॉच और अन्य गैजेट्स पर भी धांसू डील्स ऑफर करने वाला है। सेल 1 दिसंबर यानी कल से शुरू होकर 3 दिसंबर को खत्म होगी। फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स आज से ही इस सेल का मजा ले सकते हैं। आइये सेल के कुछ ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Flipkart Big Bachat Dhamaal Sale

मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर डिस्काउंट  

Realme स्मार्टफोन सेल में 30% तक डिस्काउंट पर मिलेंगे। जबकि POCO स्मार्टफोन पर भी भारी छूट मिलने की संभावना है। Vivo स्मार्टफोन 30% तक डिस्काउंट के साथ सेल में खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। Google Pixel स्मार्टफोन्स पर 29% तक डिस्काउंट मिलेगा। स्मार्टफोन के अलावा आप इस सेल में स्लिम लैपटॉप भी काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। लैपटॉप की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये से शुरू होगी। साथ ही स्पीकर और साउंडबार आप सिर्फ 999 रुपये में खरीद सकेंगे। जबकि ट्रू-वायरलेस इयरफोन 699 रुपये से शुरू होंगे।

news 24 Whtasapp Channel

 

होम एप्लायंसेज मिलेंगे सस्ते में

Flipkart Big Bachat Dhamaal सेल में आप गैस चूल्हा 999 रुपये में खरीद सकते हैं। जबकि सोफा कवर 149 रुपये में उपलब्ध होंगे। हैंड जूसर पर भी सेल में बंपर छूट मिलेगी। इसके अलावा आप लंच बॉक्स 75% डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। वहीं प्रेस 149 रुपये से कम में मिलने वाली है। इस सेल के दौरान होम डेकोर पर 75-80% तक की छूट मिल सकती है।

इससे पहले कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अमेरिका की सबसे पॉपुलर हॉलिडे सेल, ब्लैक फ्राइडे सेल (Black Friday Sale) चल रही थी। इस सेल के दौरान भी कई शानदार डील्स देखने को मिली। दूसरी तरफ अमेजन ने अभी तक किसी भी अपकमिंग सेल को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। हालांकि अक्सर ऐसा देखा जाता है कि जब भी किसी ई-कॉमर्स साइट पर सेल आती है, तो अन्य कंपनियां भी सेल की घोषणा कर देती हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 30, 2023 01:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें