---विज्ञापन---

गैजेट्स

सिर्फ 699 रुपये में मिल रहे boAt के Earbuds, चेक करें तीन सबसे खास Deals!

क्या आप भी 1 हजार रुपये से कम में प्रीमियम क्वालिटी वाले वायरलेस ईयरबड्स ढूंढ रहे हैं तो ये तीन बेस्ट ऑप्शंस आपके लिए हैं। फ्लिपकार्ट पर इस वक्त ईयरबड्स पर सबसे बड़ी डील्स देखने को मिल रही हैं। चलिए इनके बारे में जानें...

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Mar 15, 2025 10:36
Flipkart Best Wireless Earbuds Deals

Flipkart Best Wireless Earbuds Deals: क्या आप भी कम पैसों में प्रीमियम क्वालिटी वाले वायरलेस ईयरबड्स खरीदने की सोच रहे हैं, तो फ्लिपकार्ट आपके लिए खास डील्स लाया है। दरअसल, Flipkart पर boAt के ट्रू वायरलेस ईयरबड्स (TWS) पर जबरदस्त डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, जहां आप सिर्फ 699 रुपये में बेहतरीन साउंड क्वालिटी और दमदार बैटरी बैकअप वाले ईयरबड्स खरीद सकते हैं। चाहे आप म्यूजिक लवर हो या कॉलिंग के लिए बढ़िया ईयरबड्स चाहिए, ये डील्स आपको बेहद किफायती दाम पर शानदार ऑप्शन दे रही हैं। आइए फ्लिपकार्ट पर मिल रही सबसे खास डील्स के बारे में जानें…

ZEBRONICS Zeb-Sound Bomb 7

ZEBRONICS Zeb-Sound Bomb 7, TWS, 60h Backup, BT v5.2, ENC, Rapid Charge, Flash Connect Bluetooth

---विज्ञापन---

जेब्रोनिक्स की तरफ से आने वाले ये वायरलेस ईयरबड्स फ्लिपकार्ट पर काफी सस्ते में मिल रहे हैं। कंपनी इन बड्स पर 81% तक की छूट दे रही है जिसके बाद इनकी कीमत सिर्फ 799 रुपये रह गई है। जबकि कंपनी ने इन्हें 4,299 रुपये में पेश किया था। खास बात यह है कि इन बड्स में आपको 60 घंटे का बैटरी बैकअप मिल रहा है जिसके साथ BT v5.2 का सपोर्ट मिलता है। यही नहीं बड्स में ENC, रैपिड चार्ज और फ्लैश कनेक्ट ब्लूटूथ की सुविधा भी मिलती है।

Mivi DuoPods K2 TWS

Mivi DuoPods K2 TWS,AI-ENC,40Hr Playtime,13mm Bass,Made in India Bluetooth

---विज्ञापन---

फ्लिपकार्ट पर Mivi के ये DuoPods भी इस वक्त काफी कम दाम में मिल रहे हैं। कंपनी ने इन वायरलेस ईयरबड्स को 2,999 रुपये में पेश किया था लेकिन अभी आप इन्हें सिर्फ 899 रुपये में अपना बना सकते हैं जो एक शानदार डील है। इन बड्स में आपको AI-ENC का सपोर्ट और 40 घंटे का प्ले टाइम मिल रहा है जो काफी जबरदस्त है। यही नहीं बड्स में 13mm के Bass मिल रहे हैं जो साउंड को और बेहतर कर देता है।

boAt Airdopes Alpha

boAt Airdopes Alpha with 35 HRS Playback, 13mm Drivers, Dual Mics ENx & Beast Mode Bluetooth

लिस्ट के आखिरी वायरलेस ईयरबड्स boAt कंपनी की तरफ से आते हैं जिन्हें आप भी सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं। कंपनी ने इन बड्स को 3,490 रुपये में लॉन्च किया था, यानी अभी इन बड्स पर सीधे 79% तक का डिस्काउंट देखने को मिल रहा है। इन ईयरबड्स में आपको 35 घंटे का प्लेबैक टाइम मिल रहा है और 13mm के ड्राइवर्स मिलते हैं। बड्स में Dual Mics ENx के साथ Beast Mode ब्लूटूथ मिलता है।

ये भी पढ़ें :  होली पर स्मार्टफोन भी हो गया रंगीन? तो इन तीन आसान तरीकों से हटाएं कलर

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Mar 15, 2025 10:36 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें