---विज्ञापन---

Flipkart पर ये 1.5 टन 5 स्टार Split AC मिल रहा है आधी कीमत पर, फटाफट लूट लो ऑफर!

Flipkart Best AC Deals: नया AC खरीदने का सोच रहे लोगों के लिए फ्लिपकार्ट बेस्ट डील लेकर आया है। जहां Voltas का Split AC वो भी 2024 मॉडल इस वक्त आधी कीमत पर मिल रहा है। चलिए इस जबरदस्त डील के बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Apr 27, 2024 18:00
Share :
Voltas Split AC 1.5 Ton Price

Flipkart Best AC Deals: दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आप भी नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए सबसे बेहतरीन डील लेकर आए हैं। कई कंपनियां अब तक 2024 मॉडल के नए एयर कंडीशनर पेश कर चुकी हैं, खरीदार अपने बजट, स्टार रेटिंग और अन्य जरूरतों के आधार पर अपने लिए बेस्ट AC चुन सकते हैं लेकिन वोल्टास अभी एक लेटेस्ट Split AC पर जबरदस्त छूट दे रहा है। जिसे आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए। चलिए इसके बारे में जानते हैं…

Voltas Split AC 1.5 Ton Price

वोल्टास का 5-स्टार रेटेड 2024 185V CAS(4503690) मॉडल AC फ्लिपकार्ट पर 50 प्रतिशत छूट पर 37,990 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। यह ऑफर 2024 मॉडल 1.5 टन 5 स्टार एसी पर उपलब्ध है। आप एचडीएफसी बैंक और एचएसबीसी बैंक क्रेडिट कार्ड के ईएमआई लेनदेन के जरिए से 2,500 रुपये तक एक्स्ट्रा बचा सकते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : Flipkart से पहले Amazon पर शुरू होने वाली है Summer Sale, कई सामान मिलेंगे आधे दाम में!

Non-EMI पेमेंट पर आप सिटी-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड के जरिए से 1,750 रुपये तक बचा सकते हैं। खरीदने से पहले आप अन्य बैंक ऑफर्स जरूर चेक कर लें। क्रोमा से भी आप इस AC को अभी 37,990 रुपये में अपना बना सकते हैं। ICICI Bank Credit Card से इसे खरीदने पर कंपनी एक्स्ट्रा 3000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दे रही है।

---विज्ञापन---

Voltas AC 1.5 Ton 5 Star Features

फ्लिपकार्ट के मुताबिक, 1.5 टन एसी 4,850W कूलिंग कैपेसिटी के साथ 5 स्टार BEE 2024 रेटिंग के साथ आता है। पावर कट के बाद सेटिंग्स को रीमैप करने के लिए इसमें ऑटो-रीस्टार्ट मोड मिलता है। AC में आपको एक स्लीप मोड भी मिलता है जो काफी जबरदस्त है। साथ ही इस एयर कंडीशनर में ऑटो-क्लीन टेक्नोलॉजी और Anti-Corrosive Blue Fin के साथ आता है।

मिलता है 4-इन-1 मोड

कूलिंग सेटिंग्स की बात करें तो इसमें आप अपनी जरूरतों के आधार पर इसे एडजस्ट कर सकते हैं क्योंकि इसमें बेहतर कूलिंग के लिए 4-इन-1 मोड मिलते हैं। एक्स्ट्रा फीचर्स की बात करें तो इसमें एंटीफ्रीज थर्मोस्टेट, एंटी-डस्ट फिल्टर, एंटीमाइक्रोबियल कोटिंग, स्टेबलाइजर-फ्री ऑपरेशन और एक हिडन डिस्प्ले मिलता है जो इसके लुक को और भी शानदार बना देता है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Apr 27, 2024 06:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें