---विज्ञापन---

Father’s Day 2024: फादर्स डे पर पापा को दें ये खास Gift, चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Fathers Day 2024 Gift Ideas: आज यानी 16 जून को इंटरनेशनल फादर्स डे है। आप इस दिन को खास बनाने के लिए अपने पापा को ये शानदार गिफ्ट्स दे सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jun 16, 2024 07:15
Share :
Fathers Day 2024 Gift Ideas

Fathers Day 2024 Gift Ideas: इंटरनेशनल फादर्स डे इस बार 16 जून यानी आज मनाया जा रहा है। हम में से ज्यादातर मम्मी को तो खुश कर देते हैं लेकिन इस बार पापा को खास फील करवाने के बारे में क्या सोच है? अगर अब तक नहीं, तो चिंता न करें आज हम आपको कुछ बेहतरीन गिफ्ट आइडियाज बताएंगे जिन्हें आप बजट में खरीद सकते हैं और इस दिन को खास बना सकते हैं। यकीन मानिए इन गिफ्ट्स को देखकर उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। चलिए इस लिस्ट पर एक नजर डालते हैं…

OnePlus Nord Buds 2 Earbuds

Image

---विज्ञापन---

 

लिस्ट के पहले गिफ्ट की बात करें तो आप इस फादर्स डे पर अपने पापा को Earbuds गिफ्ट कर सकते हैं। हमने आपके लिए 3 हजार के बजट में आने वाले OnePlus के शानदार बड्स को लिस्ट में ऐड किया है। इनमें आपको 36 घंटे का बैटरी लाइफ मिलता है जिससे इन्हें बार बार चार्ज करने की भी टेंशन खत्म हो जाती है और नॉन स्टॉप आप इसमें गानों का मजा ले सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इनकी कीमत 2,999 रुपये है।

---विज्ञापन---

Fastrack Revoltt FS1 Pro

Image

 

इस फादर्स डे पर आप अपने पापा को स्मार्ट वॉच भी गिफ्ट कर सकते हैं। इस लिस्ट में हमने Fastrack कंपनी की तरफ से आने वाली वॉच को ऐड किया है आप चाहें तो किसी और ब्रांड की वॉच भी ले सकते हैं। हालांकि फास्ट्रैक कंपनी की इस वॉच का प्राइस सिर्फ 1,799 रुपये है जिसमें आपको कॉलिंग के साथ साथ एडवांस्ड 110+ स्पोर्ट्स मोड, 200+ Watchfaces, गेम्स और AI Voice Assistant का सपोर्ट मिलता है।

ये भी पढ़ें : iPhone यूजर्स के लिए बुरी खबर! सिर्फ इन मॉडल्स को मिलेगा IOS 18 का अपडेट; देखें लिस्ट

स्मार्टफोन करें गिफ्ट

Image

 

फादर्स डे पर आप एक नया फोन भी पापा को गिफ्ट कर सकते हैं। हालांकि स्मार्टफोन सेगमेंट काफी बड़ा है, यहां आपको हर बजट में स्मार्टफोन मिल जाएगा। कुछ फोन्स तो ऐसे भी हैं जो काफी कम कीमत पर जबरदस्त फीचर ऑफर कर रहे हैं। हमने आपके लिए 10 हजार के बजट में आने वाले फोन लिस्ट में ऐड किए हैं। आप इस प्राइस में POCO M6 Pro 5G, SAMSUNG Galaxy F14 5G, REDMI 13C को खरीद सकते हैं।

Foot Massager Pain Relief

Zovilstore Foot Electric vibration with Micro Current Wireless EMS Massage Machine Rechargeable portable and foldable design 8 modes,ultimate pain relief PACK OF 1 Massager

दिनभर पापा कितनी मेहनत करते हैं ये तो हम सभी जानते हैं। इसलिए आप इस फादर्स डे पर अपने पापा को एक Foot Massager भी गिफ्ट कर सकते हैं। वैसे तो फ्लिपकार्ट पर कई तरह के Foot Massager मौजूद हैं लेकिन Any Time Fit Heat, Foldable, Rechargeable, Speed Control Foot Massager ई-कॉमर्स प्लेटफार्म पर मिल रहा एक बेस्ट Massager लग रहा है क्योंकि इसकी कीमत सिर्फ 568 रुपये है।

Mivi Play 5 W Portable Bluetooth Speaker

Image

 

फादर्स डे पर आप Bluetooth Speaker भी गिफ्ट कर सकते हैं। Mivi के इस स्पीकर को आप अभी सिर्फ 699 रुपये में खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर अभी सेल भी जारी है जिसमें आप इन्हें कुछ ऑफर्स के साथ सभी प्रोडक्ट्स को और भी सस्ते में ले सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jun 16, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें