---विज्ञापन---

ये दो Apps हैं Data के भूखे, इस चेतावनी को नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

Two Apps Want To Collect Your Data Most : शोध में 32 ऐसे मापदंडों को शामिल किया गया है जो एप्पल की प्राइवेसी स्ट्रॅटजी में शामिल हैं।

Edited By : Avinash Tiwari | Updated: Jan 19, 2024 19:24
Share :
facebook and instagram want to collect your data most
फेसबुक और इंस्टाग्राम आपका डेटा सबसे ज्यादा इकट्ठा करना चाहते हैं

Two Apps Want To Collect Your Data Most: अगर आप भी बिना सोचे समझे Apps डाउनलोड करते हैं और बेधड़क सारी परमिशन देकर उनका उपयोग करते हैं तो सावधान हो जाइए। ऐसे कई Apps हैं जो आपकी निजी जानकारी चुरा रहे हैं। कहीं आपकी भी निजी जानकारी लीक ना हो जाए, इसका हमेशा ध्यान रखना चाहिए। दो ऐसे App हैं, जो सबसे अधिक डाटा एकत्रित करते हैं। इसके लिए विशेषज्ञों ने चेतावनी जारी की है।

साइबर सुरक्षा फर्म सुरफशार्क की ने हाल ही में एक रिपोर्ट साझा की है जिसमें 100 से अधिक ऐप्स द्वारा लिए जाने वाले के डाटा का विश्लेषण किया गया। इस रिपोर्ट में फेसबुक और इंस्टाग्राम को सबसे अधिक “डेटा-भूखा” Apps कहा गया है।

---विज्ञापन---

इस रिपोर्ट में पेमेंट्स,हिस्ट्री और लोकेशन जैसी कई संवेदनशील जानकरियों को भी शामिल किया गया था। रिसर्च में शामिल लोगों का कहना है, “मेटा दोनों प्लेटफार्मों का मालिक है, इसलिए यह आश्चर्य की बात नहीं है कि फेसबुक और इंस्ट्राग्राम लोगों का डाटा लेने के लिए एक ही तरह की रणनीति अपनाते हैं।” शोधकर्ताओं द्वारा रखे गए सभी 32 पॉइंट्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम ने हासिल कर लिया।

डाटा एकत्रित के मामले में सबसे आगे फेसबुक और इंस्ट्राग्राम

---विज्ञापन---

इस शोध में 32 ऐसे मापदंडों को शामिल किया गया है जो एप्पल की प्राइवेसी स्ट्रॅटजी में शामिल हैं। सभी पॉइंट्स को हासिल करने में फेसबुक और इंस्टाग्राम सबसे आगे हैं, इसका मतलब यह है कि ये दोनों अन्य Apps की तुलना में सबसे अधिक डाटा इकट्ठा करते हैं।

यह भी पढ़ें : Laptop चल रहा है Slow? इन 10 टिप्स से आएगी स्पीड में तेजी!

वहीं X ने अन्य की तुलना में यूजर्स के कम डाटा को एकत्रित किया। 22 तरह के डाटा में से X ने आधे का उपयोग का ट्रैकिंग के लिए किया था। कुल 10 सोशल मीडिया Apps और मैसेंजिंग Apps को इस शोध में शामिल किया था। यह पाया गया कि इन सभी Apps औसत से अधिक यूजर्स के डाटा को कलेक्ट किया है। हालांकि फेसबुक और इंस्टाग्राम अब लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में यूजर्स को इस बात से अवगत होना चाहिए कि ये Apps उनके डाटा को चुरा रहे हैं और उनका उपयोग भी कर सकते हैं। ऐसे तमाम कंपनियों में डाटा चुराकर बेचने का आरोप लग चुका है।

HISTORY

Edited By

Avinash Tiwari

First published on: Jan 19, 2024 04:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें