---विज्ञापन---

Extra Data Plan Offer: 75GB तक फ्री डेटा! जल्दी उठाएं ऑफर का फायदा

Extra Data Plan Offer: आजकल हम सभी की तलाश एक किफायती रिचार्ज प्लान लेने के साथ अधिक बेनिफिट्स और लंबी अवधि के साथ अधिक डेटा की होती है। अगर ये सभी बेनिफिट्स एक ही प्लान में मिल जाए तो ग्राहकों इससे काफी खुशी होती है। वोडाफोन-आइडिया की ओर से अपने ग्राहकों को खुश करने के […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 26, 2023 14:21
Share :
75gb Extra Data Plan Offer, Vi Recharge Plan

Extra Data Plan Offer: आजकल हम सभी की तलाश एक किफायती रिचार्ज प्लान लेने के साथ अधिक बेनिफिट्स और लंबी अवधि के साथ अधिक डेटा की होती है। अगर ये सभी बेनिफिट्स एक ही प्लान में मिल जाए तो ग्राहकों इससे काफी खुशी होती है। वोडाफोन-आइडिया की ओर से अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए एक ऐसा ही प्लान ऑफर किया गया है।

दरअसल, वीआई अपने ग्राहकों को लंबी अवधि के साथ डेटा और अन्य बेनिफिट्स दिए जा रहे हैं। आज हम आपको वीआई के उन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक्सट्रा 75GB तक डेटा ऑफर (75GB Extra Data Plan Offer) कर रहा है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Realme C31 को सिर्फ 599 रुपये में खरीदने का मौका! हाथ से जानें ना दें ये जबरदस्त डील

Vi Extra Data Recharge Plan Offer

वीआई की ओर से अन्य टेलीकॉम ऑपरेटर को टक्कर देने के लिए एक्स्ट्रा डेटा प्लान ऑफर किया गया है। वीआई अपने कई रिचार्ज प्लानों के साथ एडिशनल सुविधा दे रहा है।

---विज्ञापन---

Vi Extra Data Offer Plans

Vi की ओर से 3099 रुपये, 2899 रुपये और 1449 रुपये का प्लान ऑफर किया जाता है जो एक्स्ट्रा डेटा बेनिफिट्स के साथ आता है। इन तीनों प्लान में कीमत के साथ बेनिफिट्स भी अलग-अलग हैं। वीआई के 1,449 रुपये वाला प्लान 180 दिनों की वैधता के साथ है, जबकि 2899 और 3099 रुपये के प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

Vi 75GB Bonus Data Offer

कंपनी की ओर से अपने 1449 रुपये वाले प्लान में 50GB का डेटा बोनस दिया जा रहा है। हालांकि, 2899 और 3099 रुपये के प्लान में 75GB का बोनस डेटा ऑफर किया जा रहा है। इन प्लानों में अनलिमिटेड बेनिफिट्स ऑफर किए जा रहे हैं। इनमें रोजाना 100 SMS, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा बेनिफिट शामिल हैं।

और पढ़िए –Smartphone चार्ज करने के लिए नहीं खर्च होगी बिजली! घर ले आएं ये डिवाइस

मिलेगा ओटीटी बेनिफिट्स

वोडाफोन-आइडिया का 1449 और 2899 रुपये वाले प्लान में रोजाना 1.5GB मिलता है जबकि, 3099 रुपये वाले प्लान में रोजाना 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar Mobile का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 26, 2023 09:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें