TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Elon Musk का फिर से एक नया ऐलान! ब्लू टिक यूजर्स को मिलेगी ये खास सुविधा, जानिए

Elon Musk Twitter Update: एलन मस्क ने पिछले दिनों भारत के सभी ट्विटर वेरिफाइड यूजर्स के नाम के आगे से ब्लू चेक मार्क हटा दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल रहा। हालांकि, कंपनी द्वारा पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि वो लिगेसी ब्लू टिक हटा देंगे। एलन मस्क ने […]

Elon Musk Twitter Update: एलन मस्क ने पिछले दिनों भारत के सभी ट्विटर वेरिफाइड यूजर्स के नाम के आगे से ब्लू चेक मार्क हटा दिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर एक अलग ही माहौल रहा। हालांकि, कंपनी द्वारा पहले ही ऐलान कर दिया गया था कि वो लिगेसी ब्लू टिक हटा देंगे। एलन मस्क ने लिगेसी ब्लू टिक हटाने के 24 घंटे के अंदर एक और फैसला लिया और उसमें बड़ा बदलाव करते हुए 1 मिलियन फॉलोअर्स अकाउंट पर ब्लू टिक की वापसी कर दी। इसके लिए उन्होंने किसी तरह का कोई चार्ज नहीं लिया और घोषणा की कि 1 मिलियन फॉलोअर्स अकाउंट पर ब्लू टिक लेने के लिए पेड सर्विस लेना जरूरी नहीं है।

Elon Musk ने फिर से क्या नया ऐलान किया?

दरअसल, मस्क अब एक नई घोषणा की है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के माध्यम से एलन ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर पर ब्लू टिक यानी वेरिफाइड अकाउंट को प्राथमिकता दी जाएगी। इससे साफ है कि जिनके पास ब्लू टिक अकाउंट है उनके पोस्ट या ट्वीट की रीच और इंगेजमेंट ज्यादा से ज्यादा होगी। [embed]

भारत में ट्विटर ब्लू टिक की कीमत कितनी है?

भारत के अलावा अन्य देशों में भी ब्लू टिक सर्विस जारी की गई है। भारत में ब्लू टिक की कीमत मोबाइल एप और वेब वर्जन के लिए अलग-अलग है। वेब या डेस्कटॉप वर्जन के लिए यूजर्स को हर महीने 650 रुपये का भुगतान करना होगा। जबकि, मोबाइल एप यूजर्स के लिए इसकी कीमत हर महीने 900 रुपये है।

Twitter Blue Tick Benefits

ट्विटर पर ब्लू टिक यूजर्स को खास तरह के बेनिफिट्स मिलेंगे। कंपनी के मुताबिक ब्लू टिक अकाउंट यूजर्स लंबे ट्वीट कर सकेंगे, ट्वीट को पोस्ट करने से पहले अनडू कर सकेंगे, ट्वीट करने के 30 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे, लंबी वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। इतना ही नहीं, इनके ट्वीट्स को ज्यादा से ज्यादा लोगों की टाइमलाइन पर देखा जा सकेगा।सिक्योरिटी के लिए यूजर्स को एसएमएस आधारित टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन फीचर का भी लाभ मिलेगा।


Topics:

---विज्ञापन---