Thursday, 25 April, 2024

---विज्ञापन---

Blue Tick Subscription: एलन मस्क ट्विटर यूजर्स को लगा रहे हैं मस्का! नेटिजन भी ले रहे हैं चुटकी

Twitter Blue Tick Subscription: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। एक के बाद एक बम अपने यूजर्स के बीच फोड़ रहे हैं। ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के अलावा एलन ने ट्विटर ब्लू टिक का किराया यानी सब्सक्रिप्शन भी लोगों के बीच […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 3, 2022 23:00
Share :
Twitter Blue Tick Subscription, Elon Musk

Twitter Blue Tick Subscription: एलन मस्क ने जब से ट्विटर की कमान संभाली है, तभी से वो सुर्खियों में बने हुए हैं। एक के बाद एक बम अपने यूजर्स के बीच फोड़ रहे हैं। ट्विटर पर अपनी प्रोफाइल अपडेट करने के अलावा एलन ने ट्विटर ब्लू टिक का किराया यानी सब्सक्रिप्शन भी लोगों के बीच जारी किया।

एलन ने ट्विटर यूजर्स से ब्लू टिक के लिए हर महीने 650 रुपये चुकाने की बात कही। ऐसे में कई यूजर्स द्वारा इसका विरोध भी किया गया। हालांकि, फिर भी एलन अपने इस फैसल से पीछे नहीं हट रहे हैं और कहीं ना कहीं लोगों को जता रहे हैं कि उनकी डेली लाइफ में फालतू खर्चों से ट्विटर का एक महीने की सब्सक्रिप्शन कीमत काफी कम है।

अभी पढ़ें WhatsApp ने कम्युनिटी फीचर और इन-चैट पोल सर्विस की शुरू, ग्रुप में जुड़ सकेंगे हजार से ज्यादा मेंबर्स

एलन मस्क ने अपनी बात को समझाने के लिए ट्विटर पर कई सारी चीजें शेयर की। यहां तक कि उन्होंने कॉफी और टीशर्ट का भी सहारा लिया। अपने आधिकारिक अकाउंट से एलन ने एक या दो नहीं बल्कि तीन ट्वीट साझा किए। तीनों में ट्विटर सब्सक्रिप्शन और फालतू खर्चों से तुलना करती तस्वीर साझा की।

एलन का पहला ट्वीट

एलन ने सबसे पहले ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की तुलना कॉफी से की, जिसकी तस्वीर ट्वीट कर साझा की। इसमें एक हस्ता हुआ चेहरा दिखाया गया जो कॉफी की तरफ देख रहा है। इस तस्वीर में स्टारबक्स की कॉफी की कीमत 8 डॉलर यानी 650 रुपये बताई गई जिसका मजा सिर्फ 30 मिनट तक उठाया जा सकता है। जबकि, दूसरी तस्वीर में एक रोता हुआ चेहरा दिखाया गया जो ट्विटर ब्लू टिक की ओर देख रहा है। इसकी कीमत भी 8 डॉलर यानी 650 रुपये दिखाई गई लेकिन इसका इस्तेमाल 30 दिनों तक किया जा सकता है, ये एलन ने तस्वीर द्वारा समझाने की कोशिश की।

एलन का दूसरा ट्वीट

एलन ने अपने दूसरे ट्वीट में एक और तस्वीर साझा कि जिसमें चार चेहरे अलग-अलग भावना दिखाते नजर आए। इसमें एलन ने ट्विटर सब्सक्रिप्शन को लेकर उठ रहे सवाल का जवाब दिया। कई यूजर्स की शिकायत है कि ट्विटर वेरिफिकेशन के लिए 8 डॉलर, फ्री स्पीच के लिए बहुत ज्यादा है। इसी तस्वीर दूसरी ओर उन्होंने बताया कि आप ट्विटर का इस्तेमाल आप बेनिफिट्स के बिना कर सकते हैं।

एलन का तीसरा ट्वीट

एलन ने अपने तीसरे ट्वीट में Twitter Blue Tick Subscription की तुलना टीशर्ट से की गई। इसमें उन्होंने एक टीशर्ट की कीमत 58 डॉलर और ब्लू टिक के सब्सक्रिप्शन की कीमत 8 डॉलर बताई। ऐसे में एलन अपने यूजर्स को ये साफ कहना चाहते हैं कि आपके खर्चों से भी कम में एक महीने का सब्सक्रिप्शन ट्विटर की ओर से दिया जा रहा है।

अभी पढ़ें Best Data Plan: हर दिन 4GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स का पिटारा है ये प्लान! Airtel-Jio के छूटे पसीने

 

नेटिजन ले रहे हैं चुटकी

एलन मस्क के इन तीनों ट्वीट्स पर नेटिजन चुटकियां लेते नजर आए। यूजर्स ने कमेंट में सस्ती टी-शर्ट, कॉफी समेत कई चीजों का उदाहरण दिया। इसके अलावा कई यूजर्स इसका विरोध करते हुए अभी भी नजर आ रहे हैं।

अभी पढ़ें  गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

First published on: Nov 03, 2022 11:42 AM
संबंधित खबरें