Electricity Bill Saving Tips: सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सुबह और शाम ठंडक रहती है, लेकिन ये जाती गर्मी कमरे में एक अलग सी चिपचिपाहट और उमस पैदा करती है। ऐसे में पंखा ना चलाकर लोगों को अपने घर में AC या कलूर चलाना पड़ता है। हालांकि, बढ़ते बिजली बिल (Electricity Bill Saving Tips and Tricks) के कारण एसी को पूरे दिन चलाना मुमकिन नहीं हो पाता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जिसे एसी से कनेक्ट कर बिजली बिल आधा लाया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।
अभीपढ़ें– Ulefone Power Armor X11 Pro: किफायती दाम में लॉन्च हुआ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानिए खासियत
Zealsy Maxx पावर इलेक्ट्रिसिटी सेवर पावर
दरअसल, हम पावर इलेक्ट्रिसिटी सेवर पावर की बात कर रहे हैं। Zealsy Maxx नामक ये सेवर पावर बिजली की बचत करने के लिए काम आता है। साथ ही शॉर्ट सर्किट से भी बचाता है। इस डिवाइस से एसी और कूलर की वोल्टेज और मीटर रेंटीग उतनी ही रहेगी।
बात करें इस डिवाइस से होने वाले बेनिफिट्स की तो इसके जरिए घर में अधिक करंट का प्रवेश नहीं होता है। कंपनी का दावा है कि इसके इंस्टालेशन के बाद प्रतिमाह बिजली बिल में 35 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। ये डिवाइस वोल्टेज स्टेबलाइजर के तरह भी काम करता है। अगर वोल्टेज ऊपर या नीचे होता है तो डिवाइस उसे स्टेबलाइज करता है।
इसे लगाने से पहले एक बार इंजीनियर से राय जरूर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस डिवाइस को बिजली के मेन तार से जोड़कर यूज किया जाता है। ये एक ऐसा काम है जिसे एक प्रोफेशनल ही कर सकता है जिसे बिजली और उसकी तार से संबंधित जानकारी होती है।
अभीपढ़ें– गैजेट्ससेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें