---विज्ञापन---

Electricity Bill Saving Tips: घर में लगा लें ये डिवाइस पूरे दिन AC चलाने पर भी आधा आएगा बिजली बिल !

Electricity Bill Saving Tips: सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सुबह और शाम ठंडक रहती है, लेकिन ये जाती गर्मी कमरे में एक अलग सी चिपचिपाहट और उमस पैदा करती है। ऐसे में पंखा ना चलाकर लोगों को अपने घर में AC या कलूर चलाना पड़ता है। हालांकि, बढ़ते बिजली बिल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Sep 21, 2022 12:45
Share :
Electricity Bill Saving Tips: Install this device at home, even if you run AC throughout the day, the electricity bill will come in half!
Electricity Bill Saving Tips: Install this device at home, even if you run AC throughout the day, the electricity bill will come in half!

Electricity Bill Saving Tips: सर्दी के मौसम की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सुबह और शाम ठंडक रहती है, लेकिन ये जाती गर्मी कमरे में एक अलग सी चिपचिपाहट और उमस पैदा करती है। ऐसे में पंखा ना चलाकर लोगों को अपने घर में AC या कलूर चलाना पड़ता है। हालांकि, बढ़ते बिजली बिल (Electricity Bill Saving Tips and Tricks) के कारण एसी को पूरे दिन चलाना मुमकिन नहीं हो पाता है। इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा डिवाइस लेकर आए हैं जिसे एसी से कनेक्ट कर बिजली बिल आधा लाया जा सकता है। आइए इसके बारे में जानते हैं।

अभी पढ़ें Ulefone Power Armor X11 Pro: किफायती दाम में लॉन्च हुआ वाटरप्रूफ स्मार्टफोन, जानिए खासियत

---विज्ञापन---

Zealsy Maxx पावर इलेक्ट्रिसिटी सेवर पावर

दरअसल, हम पावर इलेक्ट्रिसिटी सेवर पावर की बात कर रहे हैं। Zealsy Maxx नामक ये सेवर पावर बिजली की बचत करने के लिए काम आता है। साथ ही शॉर्ट सर्किट से भी बचाता है। इस डिवाइस से एसी और कूलर की वोल्टेज और मीटर रेंटीग उतनी ही रहेगी।

बिजली सेवर बिजली की कीमत और उपलब्धता

बात करें कीमत की तो इस डिवाइस को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस की कीमत 1,250 रुपये है। हालांकि, यहां पर अगर आप डिवाइस पर मिल रहे डिस्काउंट और ऑफर्स को अप्लाई करेंगे तो इसकी कीमत 275 रुपये तक पड़ सकती है।

---विज्ञापन---

अभी पढ़ें Apple iPhone 14 Pro Max: अगले हफ्ते तक दूर होगा कैमरा बग, जानें क्या आ रही है समस्या

35 प्रतिशत तक बचेगी बिजली

बात करें इस डिवाइस से होने वाले बेनिफिट्स की तो इसके जरिए घर में अधिक करंट का प्रवेश नहीं होता है। कंपनी का दावा है कि इसके इंस्टालेशन के बाद प्रतिमाह बिजली बिल में 35 प्रतिशत तक कमी आ सकती है। ये डिवाइस वोल्टेज स्टेबलाइजर के तरह भी काम करता है। अगर वोल्टेज ऊपर या नीचे होता है तो डिवाइस उसे स्टेबलाइज करता है।

इसे लगाने से पहले एक बार इंजीनियर से राय जरूर लें। ऐसा इसलिए क्योंकि इस डिवाइस को बिजली के मेन तार से जोड़कर यूज किया जाता है। ये एक ऐसा काम है जिसे एक प्रोफेशनल ही कर सकता है जिसे बिजली और उसकी तार से संबंधित जानकारी होती है।

अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 20, 2022 12:46 PM
संबंधित खबरें