TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

बार-बार कट जाती है बिजली? तो आज ही लगा लें ये डिवाइस, बिना बिजली खर्च के करे पूरे घर में रोशनी

Electricity Bill Reduce Device: क्या आपके यहां भी बार-बार बिजली कट जाती है? अगर हां, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या बिजली आने का इंतजार या इनवेटर का इस्तेमाल? अगर आपके पास बिजली जाने पर काम आने वाला जनरेटर या इनवेटर नहीं है तो आप एक खास डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। […]

Electricity Bill Reduce Device: क्या आपके यहां भी बार-बार बिजली कट जाती है? अगर हां, तो ऐसे में आप क्या करते हैं? क्या बिजली आने का इंतजार या इनवेटर का इस्तेमाल? अगर आपके पास बिजली जाने पर काम आने वाला जनरेटर या इनवेटर नहीं है तो आप एक खास डिवाइस का इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम आपको एक ऐसे डिवाइस (Electricity Bill Reduce Device) के बारे में बताने जा रहे हैं जो चार्ज होने के लिए बिजली की खपत नहीं करता है और बिजली जाने पर जनरेटर की तरह काम करता है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। और पढ़िए –Flipkart Big Saving Days Sale: हाथ से जाने न दें ये मौका! बेहद सस्ते में मिल रहे हैं 96 हजार रुपये तक के फोन,...

बिजली ना होने पर काम आएगा ये डिवाइस

अगर आपके यहां बार-बार बिजली जाती है या फिर आप किसी ऐसे डिवाइस की तलाश में हैं जो बिजली की खपत ना करता हो तो आप पोर्टेबल सोलर जनरेटर (Portable Solar Generator) का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप इसे बिना बिजली के इस्तेमाल के घर या ऑफिस के डिवाइजों को चला सकते हैं।

Portable Solar Generator Specifications

पोर्टेबल सोलर जनरेटर को सूरज की रोशनी से चार्ज किया जाता है। इसके अलावा चार्जिंग पॉवर प्लग और USB पोर्ट के इस्तेमाल से भी जनरेटर को चार्ज किया जा सकता है। इसकी फुल चार्जिंग पर बिजली उत्पादों को यूज किया जा सकता है। स्मार्टफोन या घरेलू प्रोडक्ट्स को भी चार्ज किया जा सकता है। इसमें इन-बिल्ट बैटरी समेत म्यूजिक सिस्टम का फीचर भी दिया गया है। और पढ़िए –Amazon Great Republic Day Sale 2023: आईफोन 13, वनपल्स समेत कई स्मार्टफोन पर भारी छूट! जल्दी जान लें डील्स

Portable Solar Generator Price and Availability

कीमत की बात करें तो पोर्टेबल सोलर जनरेटर की कीमत 10 हजार से 15 हजार रुपये तक है। आप इसे ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन बाजार यानी मार्केट से भी खरीद सकते हैं। इसमें अन्य जनरेटर की तरह तेज आवाज नहीं आती है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.