---विज्ञापन---

इस दिवाली 2,000 रुपये से कम में गिफ्ट करें 6 Gadgets, एक की कीमत तो सिर्फ 289 रुपये

Diwali Gifts Under Rs 2000: हमने कुछ बेहतरीन गैजेट ऑप्शन को लिस्ट किया है जिन्हें आप इस दिवाली गिफ्ट कर सकते हैं। इन सभी Gadgets की कीमत 2,000 रुपये से कम है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 10, 2023 12:00
Share :
Diwali Gifts Under Rs 2000

Diwali Gifts Under Rs 2000: दिवाली आ गई है और इस वर्ष, यह रविवार 12 नवंबर को मनाई जाएगी। ये त्योहार गिफ्ट्स के बिना कुछ अधूरा सा लगता है। इसलिए अक्सर ऐसा देखा गया है कि लोग इन दिनों अच्छे गिफ्ट की तलाश में रहते हैं जो उनके परिवार के सदस्यों को पसंद आए। इसी कड़ी में हमने कुछ बेहतरीन गैजेट ऑप्शन को लिस्ट किया है जिन्हें आप इस दिवाली अपने लव्ड वंस को गिफ्ट देने के लिए चुन सकते हैं। खास बात यह है कि इन सभी गिफ्ट्स की कीमत 2,000 रुपये से कम है। आइये सभी के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Wecool Nylon Braided 3 in 1 Charging Cable

इस दिवाली आप वेकूल नायलॉन ब्रेडेड 3 इन 1 चार्जिंग केबल भी गिफ्ट कर सकते हैं। ये उन लोगों के लिए बेस्ट है जो एक एंड्रॉयड और iPhone साथ में यूज करते हैं। खास बात यह है कि इसकी कीमत भी सिर्फ 289 रुपये है। यह एक यूनिवर्सल चार्जिंग केबल है, जिसका यूज एप्पल डिवाइस, एंड्रॉयड फोन के साथ किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

boAt Stone 352 Bluetooth Speaker

यह Bluetooth स्पीकर सिर्फ 1,699 रुपये में उपलब्ध, वायरलेस स्पीकर 12 घंटे तक नॉन-स्टॉप ऑडियो दे सकता है। यह AUX और TF कार्ड कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस स्पीकर की खास बात यह है कि इसमें ब्लूटूथ v5.0 के साथ इंस्टेंट वायरलेस कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है।

---विज्ञापन---

Belkin Kakao and Friends Official Edition 10W Micro USB Fast Wireless Charging Pad

इस दिवाली आप एक Wireless Charging Pad भी गिफ्ट कर सकते हैं। बेल्किन काकाओ एंड फ्रेंड्स ऑफिशियल एडिशन 10W माइक्रो यूएसबी फास्ट वायरलेस चार्जिंग पैड इस वक्त 2,161 रुपये में मिल रहा है। जिसे आप आईफोन 12, 12 प्रो, 12 प्रो मैक्स और उससे ऊपर के मॉडल्स पर यूज कर सकते हैं। साथ ही आप इसे Wireless चार्जिंग सपोर्ट वाले एंड्रॉइड फोन पर भी यूज कर सकते हैं।

Noise Smartwatch with 1.91-inch Display

7 दिनों तक की बैटरी लाइफ के साथ, नॉइज़ स्मार्टवॉच 240 एमएएच की पावरफुल बैटरी के साथ आती है। इसे पूरी तरह चार्ज होने में सिर्फ दो घंटे का समय लगता है। इस वॉच को 10 अलग-अलग कलर स्ट्रैप और बॉडी के साथ पेश किया गया है। स्मार्ट वॉच फ्लिपकार्ट पर 1,599 रुपये में उपलब्ध है।

Moon Lamp with Wooden Stand

बहुत से शॉपिंग पोर्टल्स पर इसे आप 1,000 रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं। लकड़ी के स्टैंड वाले मून लैंप की कई वैरायटी उपलब्ध हैं। घर की सजावट के लिए आप इसे किसी को गिफ्ट भी कर सकते हैं।

Tesora Premium Electric Kettle

टेसोरा प्रीमियम इलेक्ट्रिक केतली अमेजन पर इस वक्त 1,249 रुपये में मिल रही है। यह 1.8L स्टेनलेस स्टील इनर बॉडी, ऑटो पावर कट, बॉयल-ड्राई प्रोटेक्शन, कूल टच डबल वॉल के साथ आती है। 1500 वॉट की इस Kettle को भी आप गिफ्ट कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 10, 2023 11:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें