---विज्ञापन---

दिवाली पर खरीद रहे हैं नई स्मार्ट टीवी तो, पहले LCD, LED, OLED, और QLED में फर्क जान लीजिए

Diwali Amazon Flipkart Sale Tv Screen Types LCD LED OLED QLED:  दिवाली पर लोग अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेल के जरिए नया टीवी खरीदते हैं।

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Oct 11, 2023 13:52
Share :
Diwali Amazon Flipkart Sale Tv Screen Types LCD LED OLED QLED
Diwali Amazon Flipkart Sale Tv Screen Types LCD LED OLED QLED

Diwali Amazon Flipkart Sale Tv Screen Types LCD LED OLED QLED:  दिवाली पर लोग अमेज़न और फ्लिपकार्ट सेल के जरिए नया टीवी खरीदते हैं। हालांकि जब लोग टीवी खरीदने जाते हैं तो डिस्प्ले को लेकर इतना भ्रम हो जाता है कि लोगों को समझ में नहीं आता है वे कौनसा टीवी खरीदें? अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर फिलहाल दिवाली की सेल चल रही है। इस दौरान कुछ लोग केवल कीमत और सुविधा को ध्यान में रखकर टीवी खरीद लेते हैं। वहीं टेक्नीक को नजरअंदाज कर देते हैं। यहां हम आपको बता रहे हैं कि कम बजट में अच्छी स्क्रीन वाला कौनसा टीवी आपके लिए बेहतर हो सकता है।

एलसीडी डिस्प्ले क्या होता है?

एलईडी को लिक्विड डिस्प्ले के नाम से जाना जाता है। यह कांच या प्लास्टिक की दो परतों के बीच तरल क्रिस्टल का यूज कर काम करता है। जैसे ही इसमें बिजली आती है ये क्रिस्टल अपनी जगह बदल देते हैं जिससे वे या तो लाइट को रोक देते हैं या उसे निकलने की परमिशन देते हैं। प्रकाश का यही हेरफेर टीवी का डिस्प्ले बनाता है जिसे आप टीवी पर देखते हैं। एलसीडी टीवी में, आमतौर पर एलसीडी पैनल के पीछे एक बैकलाइट सोर्स होता है। यह बैकलाइट, जिसमें फ्लोरोसेंट लैंप शामिल है, क्रिस्टल के माध्यम से रोशनी उत्पन्न करता है। एलसीडी पैनल एक शटर की तरह काम करता है, जो चित्र को उत्पन्न करने के लिए रोशनी को नियंत्रित करता है। एलसीडी डिस्प्ले विभिन्न आकारों में आते हैं और आमतौर पर बजट के अनुकूल होते हैं।

---विज्ञापन---

एलईडी डिस्प्ले क्या है?

एलईडी को एलसीडी के समान ही माना जाता है, लेकिन इस टीवी डिस्प्ले में स्क्रीन के पीछे लाइट के सोर्स के रूप में एलसीडी डिस्प्ले के फ्लोरोसेंट लैंप के बजाय एलईडी होती हैं। यह ऑप्शन पारंपरिक एलसीडी की तुलना में बेहतर कंट्रास्ट प्रदान करता है। लेकिन, जब काले रंग की गहराई की बात आती है तो वे एलईडी टीवी डिस्प्ले से बेहतर नहीं हैं।

टीवी पर ओएलईडी डिस्प्ले क्या है?

ओएलईडी को ऑर्गेनिक लाइट एमिटिंग डायोड के नाम से जाना जाता है। ओएलईडी में बैकलाइट के बजाय, प्रत्येक पिक्सेल अपनी लाइट और रंग उत्पन्न करता है। जब किसी पिक्सेल को किसी विशेष रंग या चमक को प्रदर्शित करने की जरूरत होती है, तो वह लाइट को कम या ज्यादा कर देता है। ओएलईडी टीवी को परफैक्ट ब्लैक की परमिशन देता है। क्योंकि इसमें पिक्सल को पूरी तरह बंद किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Oct 11, 2023 08:51 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें