TrendingIND vs ENGAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

Diwali 2023 Tips: दिवाली पर फोन से क्लिक करनी हैं शानदार तस्वीरें? फॉलो करें 3 फोटोग्राफी टिप्स

Diwali 2023 Photography Tips: आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से दिवाली पर आप भी फोन से बेहतरीन तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं।

Edited By : Simran Singh | Updated: Nov 12, 2023 08:59
Share :

Diwali 2023 Photography Tips: रोशनी का त्योहार दीपावली बेहद ही खास पर्वों में से एक है। अमावस्या के अंधेरी रात में दिवाली के मौके पर हर तरफ सिर्फ उजाला ही उजाला रहता है। घर की साज-सजावट, पटाखों और मिठाईयों समेत तोहफे के साथ मनाए जाने वाला ये पर्व हर तरफ खुशियां ही खुशियां लेकर आता है। बच्चों से लेकर बड़े अलग-अलग तरह से तस्वीर क्लिक करवाने के भी शौकीन होते हैं। इसके लिए कई तरह की फोटोग्राफी टिप्स और आइडियाज को भी अपनाते हैं। इस दिवाली अगर आप भी बेहतरीन तस्वीरें क्लिक करना चाहते हैं तो इसके लिए कुछ टिप्स को अपना सकते हैं। आज हम आपके लिए मोबाइल फोन से फोटो क्लिक करने के टिप्स लेकर आए हैं। आइए जानते हैं।

ये भी पढ़ें- Flipkart Big Diwali Sale खत्म होने के बाद भी iPhone 14 और iPhone 15 पर छप्पर फाड़

लाइटिंग्स होनी जरूरी

जिस तरह से दिवाली रोशनी के बिना अधूरी है ठीक वैसे ही फोटोग्राफी के लिए लाइटिंग्स भी बहुत जरूरी होती है। एक अच्छी तस्वीर के लिए सही लाइटिंग का होना जरूरी है। खासतौर पर रात के समय अगर आप फोटो क्लिक कर रहे हैं तो लाइट्स का खास ध्यान दें। अगर आप जलते हुए दीये या पटाखों की तस्वीर लेना चाहते हैं तो इसके लिए फोन के कैमरे की ब्राइटनेस को लो रखें। ज्यादा लाइटिंग से तस्वीर खराब क्लिक हो सकती है।

ग्रिड लाइन का करें यूज

एक अच्छी तस्वीर क्लिक करने के लिए कई बार ग्रिड लाइन का इस्तेमाल करना अच्छा रहता है। फोटो क्लिक करने के दौरान जब हाथ का बैलेंस नहीं बनता, तस्वीर के सेंटर और कैमरे की पॉजिशन सही नहीं हो पाती तो ग्रिड लाइन की मदद ली जा सकती है। इसकी लाइन के जरिए आप फोटो को सेट कर सकते हैं और एक अच्छी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सावधान! कहीं सस्ते के लालच में Bank Account न हो जाए खाली, रखें 5 बातों का ध्यान

सही फोकस भी जरूरी

एक परफेक्ट तस्वीर क्लिक करने के लिए फोकस का भी खास ध्यान रखें। अपने फोन के कैमरे से फोटो क्लिक करने के दौरान ऑटो फोकस या टच फोकस का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में ऑब्जेक्ट की तस्वीर साफ और पूरे फोकस के साथ आएगी।

First published on: Nov 12, 2023 08:59 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version