---विज्ञापन---

Netflix की तरह ये OTT प्लेटफॉर्म भी करने जा रहा है ‘वन पासवर्ड वन यूजर’ नियम, जानिए कब तक होगा लागू

Disney Plus Password Sharing Restricted: देश का प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने पासवर्स शेयरिंग की सुविधा पर रोक लगाई है। कंपनी ने इसे लोगों के बीच में ‘वन पासवर्ड वन यूजर’ के नियम के तहत लागू किया था, जिसके बाद से लोगों के लिए दोस्तों के पासवर्ड आइडी से नेटफ्लिक्स का […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 10, 2023 15:42
Share :
disney plus encouraging password sharing, disney plus account sharing reddit, can i share my disney plus account with family, disney plus your account needs to be verified, how many logins for disney plus, disney plus apple family sharing, disney plus login details, how to add user to disney plus, disney plus

Disney Plus Password Sharing Restricted: देश का प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने हाल ही में अपने पासवर्स शेयरिंग की सुविधा पर रोक लगाई है। कंपनी ने इसे लोगों के बीच में ‘वन पासवर्ड वन यूजर’ के नियम के तहत लागू किया था, जिसके बाद से लोगों के लिए दोस्तों के पासवर्ड आइडी से नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है। इसी तरह से डिज्नी प्लस भी अपने यूजर्स के लिए एक नया नियम लाने की तैयारी में है।

पासवर्ड शेयररिंग पर लगेगी रोक

डिज्नी+ के नए मोनिटाइजेशन रणनीति के हिस्से के रूप में नेटफ्लिक्स जैसी पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन सिस्टम लागू करने का प्लान बना रहा है। कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने भविष्य की बेनिफिट-ड्राइविंग प्लानों को शेयर किया। इस रणनीति के हिस्से के रूप में डिज्नी+ इस साल के अंत तक अतिरिक्त नियमों और शर्तों के साथ ग्राहक समझौते को अपडेट करेगा। ऐसे में साल 2024 की शुरुआत तक प्लेटफॉर्म पर पासवर्ड-शेयरिंग क्रैकडाउन लागू कर सकता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Mobile Phone Blast Reason: भूलकर भी ना करें ये 5 गलतियां, वरना फट सकता है आपका फोन!

रेवेन्यू को बढ़ाने के लिए लागू कर सकते हैं ये नियम

पिछले तीन महीनों में डिज्नी+ ने कनाडा और अमेरिका में 3 लाख से ज्यादा ग्राहक खो दिए हैं। इसी तरह इसकी भारतीय सहायक कंपनी डिज्नी+ हॉटस्टार के भी 12.5 मिलियन से ज्यादा ग्राहकों की गिरावट का अनुभव हुआ है। हालांकि, अमेरिका में प्रति भुगतान यूजर औसत रेवेन्यू $7.14 से बढ़कर $7.31 हो गया है।

---विज्ञापन---

इस दिन से लागू होंगी डिज्नी+ की नई कीमत

प्लेटफॉर्म ने एड-फ्री डिज्नी+ की सब्सक्रिप्शन फीस 10.99 डॉलर प्रति माह से बढ़ाकर 13.99 डॉलर कर दिया है। इसकी नई कीमतें 12 अक्टूबर 2023 से लागू होंगी। इसके अलावा कंपनी ने 7.99 डॉलर प्रति माह की कीमत पर एक नया एडवर्टाइजमेंट पोस्ट सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 10, 2023 03:42 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें