Digital Arrest Scam: देश में ऑनलाइन स्कैम के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। पिछले कुछ वक्त में तो फ्रॉड के तौर तरीकों में भी काफी बदलाव देखने को मिला है। जहां एक ओर सरकार ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए कड़े प्रयास कर रही है, दूसरी तरफ तेजी से फर्जीवाड़े के तरीकों में भी बदलाव देखा गया है। वहीं, इन दिनों तेजी से Digital Arrest के मामले सामने आ रहे हैं। हालिया मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है जहां एक महिला को डिजिटली अरेस्ट कर ठगों ने विडियो कॉल पर 2 लाख रुपये तो ठगे ही साथ ही महिला के कपड़े भी उतरवाए। पूरा मामला जानने से पहले चलिए जानें आखिर है क्या ये डिजिटल अरेस्ट…
क्या है डिजिटल अरेस्ट?
सबसे पहले ये जान लें कि डिजिटल अरेस्ट आखिर है क्या? तो आपको बता दें ये एक तरह का नया साइबर ठगी या ब्लैकमेलिंग का तरीका है। जहां साइबर ठग लोगों को धमकाने और उससे पैसे लेने के लिए झूटी कहानी बनाकर या कुछ पर्सनल फोटो और वीडियो का यूज करके लोगों को टारगेट करते हैं।
ये भी पढ़ें : पुलिस ने किया फोन…तुम्हारे पार्सल में ड्रग्स हैं और गंवा दिए 1.2 करोड़ रुपये; जानें लें क्या है ये नया स्कैम
आधे घंटे तक किया डिजिटली अरेस्ट
गाजियाबाद की रहने वाली महिला को ठगों ने आधे घंटे तक डिजिटली अरेस्ट करके उससे 2 लाख रुपये ठग लिए। दरअसल सबसे पहले महिला को एक कॉल आया जिसमें ठगों ने खुद को मुंबई के नारकोटिक्स डिपार्टमेंट का बताया जिससे महिला अचानक डर गई। इसके बाद ठगों ने कहा कि आपका कुछ कनसाइनमेंट हमें मिला है, जिसमें भारी मात्रा में ड्रग्स मिली है।
बैंक और कार्ड डिटेल्स लिए…
साथ ही उसे कॉल पर काफी ज्यादा डराया भी गया और इसके बाद बैंक और कार्ड की डिटेल मांगने लगे। इतना ही नहीं ठगों ने इसके बाद महिला के क्रेडिट कार्ड से 2 लाख रुपये उड़ा लिए। यही नहीं महिला का आईडी प्रूफ लेने के लिए उसका विडियो रिकॉर्ड किया गया। कॉल के दौरान महिला से कपड़े उतारने को भी कहा हालांकि कॉल कटने के बाद महिला को एहसास हुआ की उसके साथ ठगी हुई है।