TrendingMaharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024Chhath Puja

---विज्ञापन---

Crossbeats की नई स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें फीचर्स से लेकर सबकुछ

Crossbeats Premium Smartwatch: क्रॉसबीट्स की कई स्मार्टवॉच मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें अब एक और नई वॉच शामिल हो गई है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के साथ नई स्मार्टवॉच को जोड़ लिया है। इस प्रीमियम स्मार्टवॉच का नाम ऑर्बिट एपेक्स (Orbit Apex Smartwatch) है, जो एमलोड डिस्प्ले के साथ है। […]

Crossbeats Premium Smartwatch: क्रॉसबीट्स की कई स्मार्टवॉच मार्केट में उपलब्ध हैं। इनमें अब एक और नई वॉच शामिल हो गई है। कंपनी की ओर से अपने पोर्टफोलियो को आगे बढ़ाने के साथ नई स्मार्टवॉच को जोड़ लिया है। इस प्रीमियम स्मार्टवॉच का नाम ऑर्बिट एपेक्स (Orbit Apex Smartwatch) है, जो एमलोड डिस्प्ले के साथ है। क्रॉसबीट्स की ये नई स्मार्टवॉच बेहतरीन डिस्प्ले के साथ है। इसमें बैटरी लाइफ भी अच्छी दी गई है। ये फोन कॉलिंग समेत हेल्थ फीचर्स के साथ है। इसके अलावा वॉच में स्पोर्ट मोड भी उपलब्ध हैं। अभी पढ़ें  Diwali पर सिर्फ घर में ही नहीं ऑनलाइन भी जला सकेंगे दीये, Google दे रहा है ये मौका! अगर आप एक किफायती और अच्छे फीचर की वॉच खरीदने की सोच रहे हैं तो आप Crossbeats की Orbit Apex smartwatch खरीद सकते हैं। आइए आपको क्रॉसबीट्स की इस नई स्मार्टवॉच के बारे में बताते हैं, जिससे वॉच के फीचर्स और कीमत की जानकारी हो सकती है।

Crossbeats Orbit Apex Smartwatch के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

  • स्मार्टवॉच में एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले तकनीक के साथ 1.4-इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले है।
  • कंपनी का दावा है कि चार्जिंग के 30 मिनट के अंदर 7 दिन की बैटरी दी जाती है।
  • घड़ी RealHue तकनीक के साथ ट्रेडमार्क के साथ आती है।
  • स्मार्टवॉच स्टेनलेस स्टील के क्राउन बटन के साथ बनाई गई है और ये एयरोस्पेस मेटल केसिंग में पैक की गई है।
  • यह 250+ वॉच फेस प्रदान करता है और ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर से लैस है।
  • स्मार्टवॉच 2W डायनेमिक स्पीकर के साथ संचालित होती है और पेटेंट ClearComm तकनीक द्वारा समर्थित है।
  • इस स्मार्टवॉच में वॉयस-असिस्टेंट, हार्ट रेट मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर्स, SpO2 जैसे हेल्थ ट्रैकर्स फीचर्स हैंष
  • क्रॉसबीट्स ऑर्बिट एपेक्स स्मार्टवॉच 60+ स्पोर्ट्स मोड प्रदान करती है।
  • ये वॉच 3ATM वाटर रेसिस्टेंट है और इन-बिल्ट गेम्स से लैस है।
अभी पढ़ें Diwali पर सिर्फ घर में ही नहीं ऑनलाइन भी जला सकेंगे दीये, Google दे रहा है ये मौका!

Crossbeats Orbit Apex Smartwatch की कीमत और उपलब्धता

क्रॉसबीट्स ऑर्बिट एपेक्स स्मार्टवॉच 3,999 रुपये की कीमत के साथ आती है। उपभोक्ता स्मार्टवॉच को क्रॉसबीट्स और अमेज़ॅन वेबसाइटों से खरीद सकते हैं। इस स्मार्टवॉच के दो कलर वैरिएंट- ब्लैक और ब्लू में उपलब्ध हैं। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.