TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Croma, Flipkart, Amazon और Apple में से किसकी डील सबसे बेहतर? कहां सस्ता पड़ेगा iPhone, जानिए

Best Deals on iPhone 14: दिवाली से पहले ही फ्लिपकार्ट, अमेजन, क्रोमा समेत एप्पल अपनी वेबसाइट पर कई बेहतरीन डील्स और ऑफर्स दे रहे हैं, जिनका फायदा उठाकर आप सस्ते में आईफोन 14 भी खरीद सकते हैं।

Best Deals on iPhone 14: त्योहारी सीजन में हम सभी को बेहतरीन डील्स का इंतजार रहता है। इस दौरान कई दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देती है। इनमें से एक आईफोन भी होता है जिसका इंतजार हर आईफोन लवर को रहता है। दिवाली से पहले और बाद में जारी रहने वाली इन सेलों (Diwali 2023 Sale) में कई ऑफर्स पेश किए जाते हैं जिससे आईफोन को खरीदना अन्य दिनों की तुलना में सस्ता पड़ सकता है। क्रोमा, फ्लिपकार्ट, अमेजन समेत एप्पल स्टोर पर आईफोन को अलग-अलग डील्स के साथ बेचा जाता है। ऐसे में हमारे लिए तय करना मुश्किल हो जाता है कि कहां से खरीदना सस्ते का सौदा रहेगा? अगर आप भी आईफोन खरीदने का सोच रहे हैं और आईफोन 15 से पहले उपलब्ध मॉडल, आईफोन 14 को खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं कि कहां से आईफोन 14 खरीदना सस्ता पड़ सकता है?

Deals on iPhone 14 in Croma 

क्रोमा पर आईफोन 14 का हर वेरिएंट खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके 128 जीबी वेरिएंट को आप 65,490 रुपय में खरीद सकते हैं। जबकि, असल कीमत 69,900 रुपये है। इस तरह से कीमत पर सीधा 6 प्रतिशत डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है। बात करें अन्य ऑफर की तो एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करके आप 4000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। ये भी पढ़ें- Diwali 2023: कहीं बिगड़ न जाए बजट? दिवाली लाइट्स खरीदते समय 7 बातों का रखें ध्यान

Deals on iPhone 14 in Amazon Sale

Diwali Sale के तहत अमेजन पर बेहतरीन डील्स और ऑफर्स पेश किए जाते हैं। अमेजन पर इन दिनों ग्रेट फेस्टिवल सेल चल रही है, जहां आईफोन 14 आउट ऑफ स्टोक है, लेकिन अन्य आईफोन जैसे- आईफोन 13, आईफोन 15 और आईफोन 14 प्रो पर डील्स उपलब्ध हैं, जिन्हें आप ऑफर के जरिए कम कीमत में खरीद सकते हैं।

Deals on iPhone 14 in Flipkart Sale

फ्लिपकार्ट दिवाली सेल 2023 (Flipkart Diwali Sale) का आप भी जल्दी से फायदा उठा लें और आईफोन 14 को सस्ते में खरीद लें। यहां पर आईफोन 14 का 128 जीबी वेरिएंट 69,900 रुपये की जगह 57,999 रुपये में लिस्टेड है। इसकी कीमत पर सीधा 11,901 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके ग्राहकों को 10 प्रतिशत छूट का फायदा दिया जा रहा है। इतना ही नहीं, जिन ग्राहक के पास एक्सचेंज करने के लिए फोन है तो वो उसे बदलवाकर भी छूट का फायदा पा सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट पर 42,000 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है। अगर आप इस ऑफर का पूरा फायदा पाने में कामयाब रहे तो आपके लिए आईफोन 14 की कीमत सिर्फ 15,999 रुपये पड़ सकती है। ये भी पढ़ें- UPI से Credit Card को क्या लिंक करना सही? जानें 4 बेनिफिट्स

Deals on iPhone 14 in Apple Diwali Sale

एप्पल की भारतीय वेबसाइट पर आईफोन 14 ऑफर्स के साथ लिस्टेड है। यहां पर इसका 128जीबी वेरिएंट 69,900 रुपये में लिस्टेड है। एचडीएफसी कार्ड का इस्तेमाल करके 4000 से 3000 रुपये का कैशबैक मिल सकता है। इसके अलावा ईएमआई की सुविधा दी जा रही है। आप सभी ऑफर्स को जाननें के बाद खुद तय कर सकते हैं कि कहां से आईफोन 14 को खरीदना आपके लिए सस्ते का सौदा रहेगा।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.