TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

Compaq लाया 43 इंच का किफायती Smart TV, घर में ही मिलेगा थिएटर का अनुभव!

Compaq TV Launch Price in India: देश के सबसे विश्वसनीय स्मार्ट टीवी ब्रांडों में से एक कॉम्पैक टीवी ने अपना नया मॉडल कॉम्पैक अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी (Compaq Ultra HD (4K) LED Smart Android TV) लॉन्च कर दिया है। ये एक किफायती स्मार्ट टीवी होने के साथ पतले बेजल में है। Compaq […]

Compaq TV Launch Price in India: देश के सबसे विश्वसनीय स्मार्ट टीवी ब्रांडों में से एक कॉम्पैक टीवी ने अपना नया मॉडल कॉम्पैक अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी (Compaq Ultra HD (4K) LED Smart Android TV) लॉन्च कर दिया है। ये एक किफायती स्मार्ट टीवी होने के साथ पतले बेजल में है।

Compaq Ultra HD 4K LED Smart TV Specifications

  • कॉम्पैक का नया स्मार्ट टीवी 43 इंच के साथ है।
  • इसकी स्क्रीन अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी के साथ है।
  • इसमें 3840 x 2160 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन और 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है।
  • ये स्मार्ट टीवी बेजल-लेस स्क्रीन, स्लिम डिजाइन और मेटल बॉडी के साथ है।
  • इसमें Google सहायक और क्रोमकास्ट इन-बिल्ट का सपोर्ट मिलता है।
  • इस टीवी में एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का सपोर्ट है।
अभी पढ़ें Apple ने चुपचाप भारत में लॉन्च किया अपना नया एंट्री-लेवल iPad, जानें पिछले मॉडल से कैसे है अलग?

ओटीटी प्लेटफॉर्म को करेगा सपोर्ट

कॉम्पैक अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी यूट्यूब के अलावा कई ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी सपोर्ट करता है। इसमें आप नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिजनी प्लस हॉटस्टार जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं।

घर में ही मिलेगा थिएटर जैसा अनुभव!

कॉम्पैक स्मार्ट टीवी में कई खास फीचर दिए गए हैं। इसमें क्रोमकास्ट सपोर्ट की एक मिररिंग तकनीक है। इसकी मदद से फोन में देखी जा रही सामग्री टीवी पर आसानी से देखी जा सकेगी। ये टीवी थिएटर जैसा अनुभव देने के लिए जबरदस्त साउंड फीचर के साथ हैं। इसमें ध्वानी की क्वालिटी को बढ़ाने के लिए एक डॉल्बी ऑडियो डिकोडर और 5.1 सराउंड साउंड से थिएटर का अनुभव मिलता है। अभी पढ़ें  Motorola Edge 30 Ultra की बिक्री भारत में शुरू, जानिए कीमत से लेकर सबकुछ

Compaq Ultra HD 4K LED Smart TV Price

कॉम्पैक अल्ट्रा एचडी (4K) एलईडी स्मार्ट एंड्रॉयड टीवी को काफी कम कीमत में पेश किया गया है। सिर्फ 17,499 रुपये खर्च करके आप इस नए मॉडल के स्मार्ट टीवी को घर ला सकते है। बात करें उपलब्धता की तो ये 43 इंच का स्मार्ट टीवी फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध है। यहां पर टीवी को ऑफर के साथ सेल किया जा रहा है जिससे आपको अधिक डिस्काउंट का लाभ हो सकता है। अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.