---विज्ञापन---

Christmas पर आप भी अपनों को दे सकते हैं ये 4 शानदार Gifts, देखते ही चेहरे पर आ जाएगी मुस्कान

Christmas Gift Ideas: कल क्रिसमस है और अभी तक आपने अपने परिवार या दोस्तों के लिए कुछ गिफ्ट नहीं लिया? तो नीचे लिस्ट में देखें कुछ बेस्ट ऑप्शन...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 24, 2023 09:16
Share :
Christmas Gift Ideas

Christmas Gift Ideas: इस क्रिसमस क्या आप भी अपने परिवार या दोस्तों को गिफ्ट देने का सोच रहे हैं और अभी तक कंफ्यूज हैं कि क्या गिफ्ट दें? तो घबराएं नहीं, आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करेंगे। खास आपके लिए हमने सस्ते और बेस्ट गिफ्ट्स की एक लिस्ट तैयार की है जिसमें हमने चॉकलेट हैम्पर से लेकर कुछ कूल गैजेट्स और कस्टमाइज्ड ज्वैलरी जैसे कई ऑप्शन को रखा है। यकीनन इन गिफ्ट्स को देखने के बाद आपके loved Ones का चेहरा खिल उठेगा। आइये इन सभी गिफ्ट्स आइडियाज पर एक नजर डालते हैं।

Customized Jewellery

---विज्ञापन---

इस क्रिसमस को अगर आप खास बनाना चाहते हैं तो इंस्टाग्राम पर ऐसे कई पेज मौजूद हैं जो कस्टमाइजेबल ज्वैलरी बनाते हैं जिन्हें आप काफी सस्ते में खरीद सकते हैं खास बात यह है कि कुछ तो कॅश ऑन डिलीवरी का ऑप्शन भी देते हैं। यहां से आप नेकलेस या ब्रेसलेट पर किसी का  नाम लिखवा कर भी गिफ्ट कर सकते हैं।

Gadget

आप अपने भाई, बहन या किसी दोस्त को इस क्रिसमस इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे स्मार्टफोन, टूल सेट और पोर्टेबल चार्जर भी गिफ्ट कर सकते हैं। साथ ही आप कोई स्मार्टवॉच या earbuds भी गिफ्ट कर सकते हैं जो क्रिसमस के लिए अच्छा रहेगा। इसके अलावा आप कुछ डेली यूज गैजेट्स भी गिफ्ट कर सकते हैं जैसे वाल माउंटेड मोबाइल होल्डर या USB LED डेस्क लाइट।

---विज्ञापन---

Chocolate Hamper

Chocolate Hamper

इस क्रिसमस को खास बनाने के लिए आप एक Chocolate Hamper भी गिफ्ट कर सकते हैं। मीठे के शौकीन लोगों के लिए ये एकदम बेस्ट  क्रिसमस गिफ्ट हो सकता है। आप अपने दोस्त की फेवरेट चॉकलेट्स को बॉक्स में पैक करके उनके लिए एक शॉर्ट नोट लिखकर इसे और शानदार बना सकते हैं।

Car Accessories

क्रिसमस पर आप कुछ Car Accessories भी गिफ्ट कर सकते हैं जैसे एक हाई-टेक कार चार्जर, एक हाई-एंड सीट ऑर्गेनाइजर या कस्टम फ्लोर मैट भी गिफ्ट कर सकते हैं जो ड्राइविंग एक्सपीरियंस को एक नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

वीडियो से जानें 20 Last-Minute Christmas Gift Ideas 2023

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 24, 2023 09:16 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें