TrendingInd Vs AusIPL 2025UP Bypoll 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

Christmas Gift देने के लिए कर रहे हैं किफायती स्मार्टफोन की तलाश? ये रहेगा बेस्ट ऑप्शन

Christmas Gift Ideas 2022: क्रिसम डे के मौके पर क्या गिफ्ट देना चाहिए? या फिर गिफ्ट करने के लिए सस्ता स्मार्टफोन कौन सा पड़ेगा? किफायती और अच्छा गिफ्ट (Christmas Gift Ideas) ऑप्शन कौन सा रहेगा? ऐसे कुछ सवाल आपके पास भी हैं? या फिर आप भी अपने करीबी को तोहफे में एक किफायती स्मार्टफोन देना […]

Christmas Gift Ideas 2022: क्रिसम डे के मौके पर क्या गिफ्ट देना चाहिए? या फिर गिफ्ट करने के लिए सस्ता स्मार्टफोन कौन सा पड़ेगा? किफायती और अच्छा गिफ्ट (Christmas Gift Ideas) ऑप्शन कौन सा रहेगा? ऐसे कुछ सवाल आपके पास भी हैं? या फिर आप भी अपने करीबी को तोहफे में एक किफायती स्मार्टफोन देना चाह रहे हैं? लेकिन आपका बजट 5 हजार से 10 हजार (Smartphone Under 10k) के बीच है तो आपके इन सभी सवाल या कहें कि बेस्ट गिफ्ट ऑप्शन के तौर पर हम एक किफायती स्मार्टफोन ढूढ़कर ले आए हैं। क्रिसम डे (Christmas Day 2022) हो या न्यू ईयर या फिर कोई दूसरा स्पेशल मौका आप अपने करीबी को एक किफायती स्मार्टफोन गिफ्ट कर सकते हैं। दरअसल, आज हम जिस फोन की बात कर रहे हैं वो रेडमी के लेटेस्ट स्मार्टफोन में से एक है। इसका नाम रेडमी ए1 (Redmi A1 Smartphone) है जिसकी कीमत 6,500 से कम है। हालांकि, ऑफर्स अपलाई करके आपके लिए इस फोन की कीमत 6,096 से भी काफी कम पड़ सकती है। आइए आपको इस फोन के बारे में बताते हैं। और पढ़िए - Apple iPhone SE 4 नहीं होगा 2023 में लॉन्च! सामने आई ये नई जानकारी

Redmi A1 Price Discount Offer

रेडमी ए1 का 2जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज 6,840 रुपये का मिलता है। हालांकि, फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत पर 10 प्रतिशत छूट दी जा रही है और इसे 6,096 रुपये में लिस्ट किया गया है।

Redmi A1 Bank Offer

इसके अलावा फोन पर कई अन्य बैंक कार्ड ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। अगर आप Kotak Bank Credit Cards का इस्तेमाल करेंगे तो इसकी कीमत पर 1000 रुपये तक की और छूट पा सकते हैं। ऐसे में आपके लिए फोन की कीमत 5,096 रुपये हो सकती है। आप चाहें तो अन्य कार्ड से पेमेंट करके भी छूट का फायदा उठा सकते हैं। और पढ़िए - कड़कती ठंडी में ये Heater AC तुरंत करे कमरा गर्म, कीमत 7 हजार से कम!

Redmi A1 Specifications

रेडमी A1 में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 400nits पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेस रेट के साथ है। इसमें मीडियाटेक Helio A22 चिपसेट का IMG PowerVR GPU प्रोसेसर है। फोन में 5000mAh की बैटरी होगी। इसमें क्लिन एंड्रॉइड एक्सपीरिएंस दिया जाता है। फोन के बैक में 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप है। और पढ़िए - गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.