TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Cheapest Laptop: हाथ से जाने ना दें ये सस्ता लैपटॉप, कीमत सिर्फ 7,690 रुपये!

Cheapest Laptop: आज के समय में लैपटॉप सबकी जरूरत बन चुका है। इसके जरिए ऑफिस से लेकर बच्चों के स्कूल के कामों को आसानी से किया जा सकता है। एक अच्छे लैपटॉप की कीमत 25 से 50 हजार रुपये तक के बीच होती है। अलग-अलग वेरिएंट और कीमत के साथ आने वाले लैपटॉप में से […]

Cheapest Laptop: आज के समय में लैपटॉप सबकी जरूरत बन चुका है। इसके जरिए ऑफिस से लेकर बच्चों के स्कूल के कामों को आसानी से किया जा सकता है। एक अच्छे लैपटॉप की कीमत 25 से 50 हजार रुपये तक के बीच होती है। अलग-अलग वेरिएंट और कीमत के साथ आने वाले लैपटॉप में से एक बेस्ट ऑप्शन को चुनना आसान काम नहीं है। वहीं, अगर आप लैपटॉप खरीदने (Laptop Tips) का प्लान बना रहे हैं और आपका बजट ज्यादा खास बन नहीं पा रहा है तो आइए आपको 10 हजार रुपये से कम कीमत का एक लैपटॉप बताते हैं। दरअसल, 20 हजार रुपये के करीब में आने वाला लैपटॉप फ्लिपकार्ट (Cheapest Laptop in Flipkart) पर सिर्फ 7,690 रुपये में मिल रहा है, लेकिन इतनी कम कीमत के लिए आपको ऑफर्स को अप्लाई करना पड़ेगा।

किस लैपटॉप पर मिल रही है छूट 

फ्लिपकार्ट पर आसुस सेलेरॉन डुअल कोर (ASUS Celeron Dual Core) को सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसमें 4GB रैम और 1 टीबी तक स्टोरेज उपलब्ध है। इसमें 15.6 inch का डिस्प्ले है जो ट्रांसपैरेंट सिलवर कलर ऑप्शन में आता है। वेबसाइट पर इसकी कीमत 19,990 रुपये है। हालांकि, ऑफर्स अप्लाई करने के बाद लैपटॉप की कीमत काफी कम हो सकती है।

ASUS Celeron Dual Core Laptop Exchange Offer

आसुस सेलेरॉन डुअल कोर लैपटॉप पर एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। अगर आप फ्लिपकार्ट से इस लैपटॉप को खरीदना चाहते हैं तो एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,300 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का लैपटॉप चेंज करना होगा जो लेटेस्ट मॉडल सीरीज में आता हो। इसके बाद ही आप पूरी तरह 12,300 रुपये तक की छूट पा सकेंगे और लैपटॉप की कीमत आपके लिए सिर्फ 7690 रुपये तक पड़ सकेगी।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.