---विज्ञापन---

Cheapest AC: सिर्फ 922 रुपये में घर ले आएं एयर कंडिशनर! जानें क्या हैं ऑफर्स

Cheapest AC in India: गर्मी की शुरुआत होने वाली है और क्या इसे लेकर आपकी तैयारी शुरू हो चुकी है? तैयारी से हमारा मतलब गर्मी में राहत दिलवाने वाले अप्लाइंस से है जिनमें फ्रिज, कूलर, पंखा, AC आदि शामिल हैं। अधिक गर्मी होने पर AC काफी जरूरी हो जाता है, जिसके बिना राहत पाना मुश्किल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Feb 20, 2023 10:55
Share :
Cheapest AC in India, Cheapest AC Flipkart, Flipkart AC Sale, 5 Star Window AC, Blue Star, Voltas, LG, Hitachi, Blue Star 1.5 Ton

Cheapest AC in India: गर्मी की शुरुआत होने वाली है और क्या इसे लेकर आपकी तैयारी शुरू हो चुकी है? तैयारी से हमारा मतलब गर्मी में राहत दिलवाने वाले अप्लाइंस से है जिनमें फ्रिज, कूलर, पंखा, AC आदि शामिल हैं। अधिक गर्मी होने पर AC काफी जरूरी हो जाता है, जिसके बिना राहत पाना मुश्किल हो सकता है।

अगर आप पिछले साल भी AC नहीं खरीद सके या फिर आपका पुराना एसी खराब होने वाला है तो नया एसी खरीद सकते हैं। गर्मी की शुरुआत होने से पहले कुछ AC काफी कम कीमत पर मिल रहे हैं। आइए आपको सस्ते में मिलने वाले एसी (Cheapest AC Flipkart) के बारे में बताते हैं।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – और पढ़िए –WhatsApp IOS यूजर्स के लिए धांसू फीचर लॉन्च, बिना रुकावट दूसरे ऐप्स के साथ भी हो सकेगी वीडियो कॉल

Voltas 1.5 Ton 5 Star AC

फ्लिपकार्ट के जरिए आप वोल्टास 1.5 टन 5 स्टार विंडो इन्वर्टर AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका साइज भले ही काफी छोटा है, लेकिन ये कमरे को जल्दी ठंडा कर देता है। इस AC का लॉन्च प्राइज 40,990 रुपये है, लेकिन आप इसे 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 36 महीने तक 1,231 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं।

---विज्ञापन---

Hitachi 1 Ton Window AC

हिताची 1 टन विंडो AC भी काफी कम कीमत पर मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसकी कीमत 26,200 रुपये है, लेकिन लॉन्चिंग प्राइज 29,000 रुपये है। अगर आपका बजट कम है तो आप EMI ऑप्शन्स से भी AC खरीद सकते हैं। 922 रुपये की शुरुआती कीमत पर AC खरीदा जा सकता है।

Blue Star 1.5 Ton Window AC

फ्लिपकार्ट के जरिए आप ब्लू 1.5 टन 5 स्टार विंडो AC को सस्ते में खरीद सकते हैं। इसका लॉन्च प्राइज 40,500 रुपये है, लेकिन आप इसे 34,999 रुपये में फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। आप चाहें तो EMI ऑप्शन के तहत 36 महीने तक 1,221 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से खरीद सकते हैं।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

 

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Feb 17, 2023 12:47 PM
संबंधित खबरें