TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Budget Friendly Smartphones खरीदने का है प्लान? उठा लें इस सेल का फायदा, महंगे फोन भी हुए सस्ते!

Budget Friendly Smartphones: क्या आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदना है? पिछले काफी समय से आप फोन लेने की तो सोच रहे हैं लेकिन आपके बजट या कहें कि जेब के मुताबिक एक अच्छा फोन नहीं मिल पा रहा है? तो अब आपको अपना मनपसंदीदा फोन मिल सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल […]

Budget Friendly Smartphones: क्या आपको एक नया स्मार्टफोन खरीदना है? पिछले काफी समय से आप फोन लेने की तो सोच रहे हैं लेकिन आपके बजट या कहें कि जेब के मुताबिक एक अच्छा फोन नहीं मिल पा रहा है? तो अब आपको अपना मनपसंदीदा फोन मिल सकता है। दरअसल, फ्लिपकार्ट के बिग सेविंग डेज सेल के दौरान कई प्रोडक्ट्स पर भारी छूट दी जा रही है। इनमें कई महंगे-महंगे स्मार्टफोन भी हैं जो अपनी कीमत से कम में मिल रहे हैं। फ्लिपकार्ट पर "India Ka Smartphone Destination" के साथ सेल शुरू हो रही है। इसमें 30 हजार रुपये से 10 हजार रुपये के बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन्स (Budget Friendly Smartphones under 30K to 10K) अलग-अलग ऑफर्स के साथ खरीदे जा सकते हैं।

10 हजार रुपये से कम के स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में 10 हजार रुपये से कम कीमत के फोन (Mobile Phone under 10000 in India) भी खरीदें जा सकते हैं। इस दौरान हाल ही में लॉन्च हुआ इनफिनिक्स स्मार्ट 7 एचडी भी कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके अलावा रियलमी सी33 2023, इनफिनिक्स हॉट 30आई, रेडमी 10 और सैमसंग गैलेक्सी एफ04 जैसे फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत में मिल रहे हैं।

इन फोन को 20 हजार से कम में खरीदने का मौका!

फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में 20 हजार रुपये से कम (Mobile Deals Between 10K - 20K in Flipkart Sale) में मिल रहे हैं। इस दौरान रियलमी जीटी निओ 3टी को 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ बेचने के लिए लिस्ट किया गया है। वीवो टी2 5जी को 17,499 रुपये, मोटो जी62 को 14,499 रुपये, पोको एम4 प्रो 5जी को 14,499 रुपये, पोको एम4 प्रो को 12,499 रुपये, सैमसंग गैलेक्सी एफ14 5जी को 11,990 रुपये, रियलमी 10 को 11,499 रुपये, मोटो जी32 को 10,999 रुपये और रियलमी सी55 को 10,249 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.