---विज्ञापन---

BSNL ने लिया बड़ा फैसला, बंद कर रहा है कई सारे फायदे वाला ये प्लान

BSNL Recharge Plan Rs 329 Discontinuing: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) है, जो कई किफायती प्लान को ऑफर करती है। अपने सिम को एक्टीव रखने के लिए कई यूजर्स बीएसएनएल का प्लान अपनाना पसंद करते हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल, BSNL अपना एंट्री लेवल […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 12, 2023 13:03
Share :
BSNL, Recharge Plan Rs 329, bsnl 329 plan details, bsnl 275 plan details in hindi, bsnl broadband plans, bsnl ftth 399 plan details, bsnl fiber plans, bsnl 319 plan details, bsnl fiber entry plan, jio fiber plans,

BSNL Recharge Plan Rs 329 Discontinuing: भारतीय टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) है, जो कई किफायती प्लान को ऑफर करती है। अपने सिम को एक्टीव रखने के लिए कई यूजर्स बीएसएनएल का प्लान अपनाना पसंद करते हैं। ऐसे ग्राहकों के लिए एक बुरी खबर है।

दरअसल, BSNL अपना एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान बंद करने की योजना बना रहा है। इस सस्ते प्लान की कीमत 329 रुपये है जिसे जल्द कंपनी बंद कर सकती है। आइए इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स जानने के अलावा जानते हैं कि इसे कब तक बंद कर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

इस दिन बंद होगा बीएसएनएल का 329 का प्लान

BSNL का 329 रुपये वाला एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान जल्द ही बंद हो जाएगा। ये प्लान 30 जुलाई 2023 को बंद होने जा रहे है। कंपनी इस प्लान को जल्दी हटाने वाली है। हालांकि, इसे हटान का क्या कारण है इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

सभी सर्किल से नहीं बंद होगा प्लान

आपको जानकारी के लिए बता दें कि BSNL का 329 रुपये वाला ये प्लान सभी सर्किल से बंद नहीं किया जा रहा है। फिलहाल, आंध्र प्रदेश, बिहार-झारखंड असम जैसे कुछ सर्किल में इस प्लान को बंद किया जाएगा। इन शहरों के यूजर्स 30 जुलाई 2023 के बाद से BSNL के 329 रुपये वाले प्लान को यूज नहीं कर सकेंगे।

---विज्ञापन---

BSNL Recharge Plan Rs 329 Benefits

BSNL का 329 रुपये वाला प्लान 20Mbps की स्पीड से 1000GB डाटा की सुविधा देता है। हालांकि, डेटा का पूरा इस्तेमाल हो जाने के बाद यूजर्स 4Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट यूज कर सकते हैं।

इस साल बीएसएनएल और वीआई को हुआ है नुकसान

हाल ही में ट्राई ने एक रिपोर्ट जारी की थी जिसके मुताबिक इस साल 2023 अप्रैल में केवल एयरटेल और रिलायंस जियो को नए ग्राहक मिले। जबकि, वोडाफोन आइडिया और बीएसएनएल को काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 12, 2023 01:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें