Trendingdiwali 2024Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024IND vs NZdiwali 2024

---विज्ञापन---

BSNL यूजर्स की हुई बल्ले बल्ले! इन Recharge Plans पर एक्स्ट्रा 3GB Data के साथ मिल रहे ढेरों बेनिफिट्स  

BSNL Diwali Bonanza Offer: कंपनी ने एक शानदार ऑफर पेश किया है जिसके लिए आपको कोई भी एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है।

Pic Credit: X (@BSNLCorporate)
BSNL Diwali Bonanza Offer: बीएसएनएल ने हाल ही में एक स्पेशल डेटा ऑफर पेश करके अपने यूजर्स को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जी हां, टेलीकॉम दिग्गज मौजूदा  251 रुपये रिचार्ज प्लान पर एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा कंपनी अन्य रिचार्ज प्लान पर भी एक्स्ट्रा डेटा दे रही है। चूंकि दिवाली करीब है, ऐसे में बीएसएनएल अपने यूजर्स को जमाए रखने के लिए इस तरह के ऑफर पेश कर रहा है। वर्तमान में, आपको इस ऑफर के लिए कोई भी एक्स्ट्रा पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप इसका लाभ मौजूदा 251, 299 और 398 रुपये वाले प्लान पर उठा सकते हैं।

एक्स पर कंपनी ने की घोषणा

एक्स पर पोस्ट करते हुए बीएसएनएल (@BSNLCorporate) ने दिवाली बोनान्ज़ा के लिए अपने स्पेशल डेटा ऑफर की घोषणा की है। हालांकि यह एक्स्ट्रा डेटा केवल तभी मिलेगा जब आप बीएसएनएल सेल्फ-केयर ऐप या पोर्टल के जरिए रिचार्ज करेंगे। कंपनी 251 रुपये के रिचार्ज पर एक्स्ट्रा 3 जीबी डेटा वाउचर दे रही है। इस प्लान में आपको कुल 70GB डेटा मिलता है। यह वाउचर 28 दिनों के लिए वैध है, जिसके बाद एक्स्ट्रा  डाटा मिलना बंद हो जाएगा। ये भी पढ़ें : Best Apps To Track Air Quality: कहां कितनी जहरीली है हवा इस मोबाइल ऐप से एक क्लिक में ऐसे करें पता

हर दिन मिलेगा 3GB डेटा

वहीं अगर आप 299 रुपये के रिचार्ज करते हैं, तो टेलीकॉम कंपनी हर दिन 3GB डेटा दे रही है। बता दें कि 299 रुपये के रिचार्ज प्लान पर पहले से ही 3 जीबी डेटा प्रतिदिन, 100 एसएमएस प्रतिदिन और 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही इसमें आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलता है।

अब इस प्लान पर भी मिल रहा ऑफर  

दिवाली बोनान्ज़ा ऑफर में शामिल किया जाने वाला लेटेस्ट रिचार्ज प्लान 398 रुपये का है। इसमें भी आपको एक्स्ट्रा 3 जीबी डेटा के अलावा, 120 जीबी डेटा के साथ असीमित एसटीडी और स्थानीय वॉयस कॉल ऑफर कर रहा है। वाउचर 30 दिनों के लिए वैलिड है और प्रतिदिन 100 एसएमएस के साथ आता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.