---विज्ञापन---

पहली नजर में आप भी खा जाएंगे धोखा! Boult ने लॉन्च की Apple Watch जैसी किफायती Smartwatch

Boult Crown Smartwatch Launch Price in India: भारतीय लोकप्रिय बजट स्मार्टवॉच निर्माता बोल्ट ने शानदार डिजाइन की एक स्मार्ट वॉच लॉन्च की है। इसका नाम क्राउन स्मार्टवॉच है जिसकी कीमत सिर्फ 1500 रुपये है, लेकिन डिजाइन ऐसा है कि पहली नजर में हर कोई धोखा खा सकता है। दरअसल, बोल्ट ने क्राउन स्मार्टवॉच को भारत […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 14, 2023 16:32
Share :
Boult, Boult Crown smartwatch, Apple Watch Ultra, Apple Watch Ultra lookalike, Boult Crown smartwatch specifications, Boult Crown smartwatch price, Boult Crown smartwatch features, Boult Crown smartwatch review,

Boult Crown Smartwatch Launch Price in India: भारतीय लोकप्रिय बजट स्मार्टवॉच निर्माता बोल्ट ने शानदार डिजाइन की एक स्मार्ट वॉच लॉन्च की है। इसका नाम क्राउन स्मार्टवॉच है जिसकी कीमत सिर्फ 1500 रुपये है, लेकिन डिजाइन ऐसा है कि पहली नजर में हर कोई धोखा खा सकता है।

दरअसल, बोल्ट ने क्राउन स्मार्टवॉच को भारत में 1500 रुपये में लॉन्च किया है जिसका डिजाइन बिल्कुल Apple Watch Ultra की तरह दिखता है। आइए बोल्ट क्राउन स्मार्टवॉच के बारे में सबकुछ जानते हैं।

---विज्ञापन---

Boult Crown Smartwatch Price & Availability in India

बोल्ट ने क्राउन स्मार्टवॉच को 1,499 रुपये में लॉन्च किया है। इसके सवाना ऑरेंज, कोरल येलो, आर्कटिक ब्लू और फॉरेस्ट ब्लैक कलर ऑप्शन्स हैं। आप इसे कंपनी के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं। इसके अलावा प्रसिद्ध ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर वॉच को खरीदने के लिए उपलब्ध किया गया है।

---विज्ञापन---

Boult Crown Specifications

बोल्ट क्राउन एक कॉलिंग स्मार्टवॉच है, जिसमें 1.95 इंच का एचडी डिस्प्ले है। इसकी स्क्रीन 900 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस के साथ आती है। डिजाइन की बात करें तो ये एप्पल अल्ट्रा वॉच की तरह लगती है।  इसमें ढीले पट्टे को जगह पर रखने के लिए एक मेटल कीपर है। चौकोर डायल के साथ ये जिंक मिक्स मेटल के फ्रेम में है।

वॉच में बटन मेनू है जो ऑप्शन और ऐप्स पर नेविगेशन में मदद करेगा। ये 150 से ज्यादा वॉच फेस और 8 अलग-अलग यूआई ऑप्शन के साथ है। है। इसमें  स्मार्ट हेल्थ ट्रैकिंग के लिए हार्ट रेट सेंसर, नींद की निगरानी, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और SpO2 सेंसर जैसे फीचर्स हैं। इसमें पानी और धूल से बचाव के लिए IP67 रेटिंग है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें बास्केटबॉल, दौड़, योग, क्रिकेट, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसे 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। इस मोड के लिए वॉच में एक डेडिकेटेड बटन भी है। इसमें एआई वॉयस असिस्टेंस और फाइंड माई फोन फीचर का भी सपोर्ट मिलता है।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 14, 2023 04:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें