TrendingMakar Sankranti 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Boult 6 Year Anniversery: बोल्ट दे रहा है फ्री में अपना छठा प्रोडक्ट, जानें क्या है ऑफर?

Boult 6 Year Anniversery: भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्वदेशी ब्रांड ‘बोल्ट’ अपनी 24 जून को 6 साल के माइलस्टोन की एनिवर्सरी मनाने की घोषणा करते हुए रोमांचित है। बोल्ट शुरुआत से ही सफलता को हासिल करने के लिए 6 प्रमुख स्तंभों- इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, डिजाइन, एक्सेसिबिलिटी, कम्युनिटी और क्वालिटी पर काम किया है। […]

Boult 6 Year Anniversery: भारत का सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्वदेशी ब्रांड ‘बोल्ट’ अपनी 24 जून को 6 साल के माइलस्टोन की एनिवर्सरी मनाने की घोषणा करते हुए रोमांचित है। बोल्ट शुरुआत से ही सफलता को हासिल करने के लिए 6 प्रमुख स्तंभों- इनोवेशन, टेक्नोलॉजी, डिजाइन, एक्सेसिबिलिटी, कम्युनिटी और क्वालिटी पर काम किया है। स्वदेशी ब्रांड ‘बोल्ट’ को 23 जून 2023 को पूरे 6 साल हो चुके हैं। साल 2017 में कंपनी की शुरुआत हुई थी। पहले कंपनी सिर्फ टीडब्ल्यूएस ईयरफोन (Boult TWS Earphone) ही प्रदान करती थी। सफलतापूर्वक अपने 6 साल पूरे होने की खुशी में कंपनी ने 24 जून के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसका फायदा उठाकर आप फ्री में प्रोडक्ट हासिल कर सकेंगे।

Boult 6 Year Anniversery Deals & Offers

बोल्ट के ऐतिहासिक माइलस्टोन के 6 साल की सालगिरह ब्रांड के सफर में यूनीक तरह से सालगिरह मनाई। इस जश्न में कई मजेदार गतिविधियों और कई दिलचस्प पहलों को आयोजित किया जायेगा। बोल्ट अपने ग्राहकों को छठे डायमेंशन तक ले जा रहा है जहां बोल्ट की वेबसाइट एक गिवअवे हीवेन मे ट्रांसफार्म हो गई है।

फ्री में मिल रहा है छठा प्रोडक्ट

वेबसाइट पर हर छठा प्रोडक्ट उपभोक्ताओं को मुफ्त में दिया जाएगा। इसके अलावा बोल्ट ने 2 अलग-अलग शहरों में एक्सक्लूसिव पॉप-अप स्टोर स्थापित किए हैं, जहां स्टोर पर आने वाले ग्राहकों को स्पेशल डिस्काउंट और लिमिटेड एडिशन डील्स उपलब्ध हुई है। ये डील पिछ्ले 6 सालों मे ग्राहकों को ब्रांड को निरन्तर सपोर्ट देने के लिए आभार व्यक्त करने का प्रतीक है। ऑफर के लिए यहां क्लिक करें बोल्ट के डॉयरेक्टर और फाउंडर वरुण गुप्ता ने इस मौके पर कंपनी के फ्यूचर प्लान और उत्साह के बारे में कहा कि "बोल्ट की ये एक रोमांचक यात्रा रही है। जब मैंने और तरुण ने इसे स्थापित किया था तो हमें उम्मीद नहीं थी कि ये 6 साल के इतने छोटे से समय मे इतनी बड़ी कम्पनी बन जायेगी और लोग इसे इतना प्यार देंगे।" आगे कहा कि "ये सफर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है लेकिन बॉल्ट हमेशा ऊंचाइयों पर जानें के लिए काम कर रहा है। हम ऐसा इसलिए कर पाए क्योंकि हमने इनोवेशन और टेक्नोलॉजी को अपनाया और इसे इस तरह से इंटीग्रेट किया कि ये आम लोगों तक पहुंचे।" फाउंडर वरुण गुप्ता ने ये भी कहा कि "मुझे बोल्ट के डिजाइनों पर हमेशा गर्व रहा है और ये प्रक्रिया हमें आगे भी सफल बनाती रहेगी। स्वदेशी ब्रांड के रूप में हमारा उद्देश्य भारतीय ब्रांड को विश्व स्तर पर पहचान दिलाना है, जिसके लिए हमने अमेरिका और ब्रिटेन के बाजारों में प्रवेश किया है और अपनी उपस्थिति को और ज्यादा फैलाने के लिए 5 और देशों की मैपिंग भी की है।"

ये है भारत का दूसरा सबसे बड़ा टीडब्ल्यूएस ब्रांड

आपको जानकारी के लिए बता दें कि ब्रांड हर 5 सेकंड में एक प्रोडक्ट बेचकर भारत में दूसरा सबसे बड़ा टीडब्ल्यूएस ब्रांड बन गया और अब ब्रांड भारत में सबसे अच्छा वायरलेस हेडफोन ब्रांड और सबसे तेजी से उभरता हुआ स्मार्टवॉच ब्रांड बन गया है।  स्मार्टवॉच की अब तक 1.5 करोड़ से ज्यादा यूनिट्स बिक चुकी हैं। आईडीसी की रिपोर्ट के अनुसार बोल्ट ने 2023 की पहली तिमाही में 9.3% की महत्वपूर्ण बाजार हिस्सेदारी रखते हुए साल दर साल शानदार 366.5% की वृद्धि हासिल की है, और बोल्ट ड्रिफ्ट और बोल्ट कॉस्मिक जैसे प्रमुख मॉडलों ने इस सफलता में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.