---विज्ञापन---

Bluei CC-07 कार चार्जर भारत में लॉन्च, मिनटों में करेगा आईफोन, एड्रॉइड समेत कई डिवाइस चार्ज!

Bluei CC-07 Car Charger Price: भारत के प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ब्लूई ने एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना मिनटों में चार्ज होने वाला कार चार्ज पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Bluei CC-07 फास्ट एंड सेफ कार चार्जर लॉन्च किया गया है। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 23, 2023 12:32
Share :
Bluei CC-07, Car Charge, Bluei, Bluei Car Charger

Bluei CC-07 Car Charger Price: भारत के प्रमुख गैजेट एक्सेसरी और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड ब्लूई ने एक नया डिवाइस लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारतीय बाजार में अपना मिनटों में चार्ज होने वाला कार चार्ज पेश कर दिया है। कंपनी की ओर से Bluei CC-07 फास्ट एंड सेफ कार चार्जर लॉन्च किया गया है। आइए इसकी कीमत और फीचर्स जानते हैं।

Bluei CC-07 Car Charger की कीमत

ब्लूई ने 2000 से कम कीमत का एक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाला कार चार्ज लॉन्च किया है। भारत में Bluei CC-07 की कीमत 1,699 रुपये है। ये एक कॉम्पैक्ट और पोर्टेबल चार्जर है जो हाई क्वालिटी का दावा करता है। सड़क पर चलते समय अपने गैजेट चार्ज करने के लिए इसे कार से कनेक्ट करके यूज किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

Bluei CC-07 के फीचर्स

Bluei CC-07 कार चार्जर 24W सपोर्ट के साथ है। ये 4.8A रैपिड व्हीकल चार्जर एडॉप्टर आदर्श ऑप्शन है। थ्री-इन-वन मेटल डेटा केबल, दो यूएसबी पोर्ट और ये व्हीकल चार्जर एक साथ कई डिवाइसों को बेहद तेज दरों पर चार्ज कर सकता है। इसके जरिए एंड्रॉइड, आईफोन और टाइप-सी डिवाइसों को चार्ज किया जा सकता है।

Bluei के निदेशक श्री अखिलेश चोपड़ा ने लॉन्च के दौरान कहा कि “हम अपने सभी नए ब्लूई सीसी-07 फास्ट कार चार्जर को पेश करने के लिए रोमांचित हैं। सुविधा की इच्छा बढ़ गई है क्योंकि लोग अपने घरों को छोड़ना शुरू कर देते हैं। इसके अलावा एक भरोसेमंद बिजली की आपूर्ति और एक व्यावहारिक स्टोरेज डिवाइस अब स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के लिए जरूरी है जो अपने डिवाइसों का यूज गेम खेलने, फिल्में देखने और सड़क पर इंटरनेट सर्फ करने के लिए करते हैं।”

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: May 23, 2023 12:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें